The Kashmir Files Web Series: कश्मीर फाइल्स फिल्म के बाद विवेक अग्निहोत्री अब वेब सीरीज बनाएंगे

The Kashmir Files Web Series: फिल्म के डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने कह कि इस मुद्दे में हमारे पास इतना मटेरियल है कि हम इसपर पूरी वेब सीरीज बना सकते हैं और बनाएगें

Update: 2022-03-15 09:35 GMT

The Kashmir Files Web Series: साल  1990 में कश्मीरी हिन्दुओं के साथ हुई बर्बरता पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इसी मुद्दे पर एक वेब सीरीज बनाने की बात कही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन के मुद्दे पर हमारे पास बहुत सरे फैक्ट और सबूत हैं और इस फिल्म के बाद वेब सीरीज बनाने के लिए पर्याप्त मटेरियल है, हम इस मुद्दे पर आगे वेब सीरीज भी बनाएँगे। क्योंकि दशकों से चली आ रही कश्मीरी इस्लामिक आतंकियों की बर्बरता को सिर्फ 3 घंटे की फिल्म में पूरी तरह से नहीं दिखाया जा सकता।

विवेक का कहना है कि  ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने  मुझे कश्मीरी पंडितों को खोजने में बहुत मदद की है, यह लोग उस हिंसा के विक्टिम हैं. इन लोगों की कहानियां अभी तक ना तो किसी ने सुनी हैं न देखीं हैं. हमारे पास इतना मटेरियल है कि इसपर एक सीरीज बन सकती है और हम जरूर इस मुद्दे में आगे वेब सीरीज बनाएंगे। 

The Kashmir Files Total Collection 

बीते चार दिनों में द कश्मीर फाइल्स ने अबतक 47.85 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है, सिर्फ 12 करोड़ में बनी इस लो बजट फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में 4 गुना पैसे जुटा लिए हैं. हर दिन कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन 10.10 करोड़, तीसरे दिन 17.25 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 16.25 करोड़ की कमाई की है। 

पूरी दुनिया में हो रही तारीफ 

भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहते थे, केरल कांग्रेस ने तो राज्य सभा में फिल्म पर बैन लगाने की बात कही है, वहीं बॉलीवुड में C क्लास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने  भी फिल्म को बिना देखे इसकी बुराई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. खैर अलगाववादी सोच रखने वाले यह अर्बन नक्सलियों की पोल खोलने वाले विवेक अग्निहोत्री को इनसब से फर्क नहीं पड़ता है. देश की जनता के साथ विदेश के लोग भी इस फिल्म को देखने के बाद तारीफ करने से पीछे नहीं हैट रहे हैं 

Tags:    

Similar News