परिजनों को आज सौंपा जाएगा सिद्धार्थ शुक्ला का शव, मुम्बई में होगा अंतिम संस्कार

एक्टर के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड पूरी तरह से सदमे में है। एक्टर की मौत पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।;

Update: 2021-09-03 02:49 GMT
The body of Siddharth Shukla will be handed over to the family today, the last rites will be held in Mumbai
  • whatsapp icon

मुम्बई। टीवी के पॉपुलर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। एक्टर के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड पूरी तरह से सदमे में है। एक्टर की मौत पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। गुरुवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच उनके मुंबई स्थित आवास लाया जाएगा। जिसके बाद एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

3 घंटे तक हुआ पीएम

Full View

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के शरीर का पीएम तीन घंटे तक किया गया। जिसके बाद शव अस्पताल में ही रखा गया। आज शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप जाएगा।

बता दें कि गुरुवार तड़के 3 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के सीने में दर्द हुआ और उन्हें बेचौनी महसूस हुई थी। पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ को सुबह जगाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं उठे। जिसके बाद उनकी मां ने तुरंत बेटी को कॉल किया। सिद्धार्थ की बहन उनके पास पहुंची और डॉक्टर को फोन किया। बेटी और दामाद सिद्धार्थ को लेकर तुरंत मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि 'सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मौत किस वजह से हुई अभी पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस सिद्धार्थ की मौत की जांच के लिए उनके घर पर मौजूद है।

Full View

गम में डूबी इंडस्ट्री

Full View

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने टीवी एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमें डाल दिया है। किसी को उनकी मौत पर सहजा विश्वास नहीं हो रहा हैं। बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने दिवंगत एक्टर के प्रति अपने शोक संवेदना व्यक्त की हैं। उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। जिसमें सलमान खान से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की बेहद कम उम्र में निधन की खबर ने सभी को झकझोर दिया हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी एवं बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलरटी बिग बॉस शो 13 के दरम्यान मिली थी। इसके बाद वह कई एलबम सांग अथवा शो में नजर आए थे। सोशल मीडिया में सिद्धार्थ शुक्ला को मिलियन लोग फालो करते थे। जैसे ही युवा एक्टर के निधन की खबर सामने आई सभी को गहरा झटका लगा हैं। 

Tags:    

Similar News