सुशांत सिंह केस के ड्रग्स मामले में एनसीबी के एक अधिकारी ने किया खुलासा, कहा रिया के खिलाफ है ठोस सबूत, हो सकती है 20 साल की सजा
सुशांत सिंह राजपूत केस से ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों मुम्बई के बायकुला जेल में हैं। जहां उन्होंने ड्रग्स मामले से;
सुशांत सिंह केस के ड्रग्स मामले में एनसीबी के एक अधिकारी ने किया खुलासा, कहा रिया के खिलाफ है ठोस सबूत, हो सकती है 20 साल की सजा
सुशांत सिंह राजपूत केस से ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों मुम्बई के बायकुला जेल में हैं। जहां उन्होंने ड्रग्स मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनसीबी के एक अधिकारी इस बात का खुलासा किया है कि रिया के खिलाफ उनके पास ठोस सबूत हैं। जिसके तहत रिया को 20 साल तक की सजा हो सकती हैं। यह बातें उक्त अधिकारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहीं है।
कंगना रनौत पर शिवसेना ने फिर साधा निशान, इशारो-इशारो में कहा पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर…
उन्होंने कहा कि रिया रिय के खिलाफ एनसीबी के पास पक्के सबूत हैं। रिया की फिलहाल बेल खारिज हो गई है। जिसके चलते इस केस में फिलहाल ट्रायल पर ही चलेगा। चार्जशीट फाइल के लिए एनसीबी के पास अभी 180 दिन का समय हैं। इस दौरान मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। एनसीबी ड्रग्स की कार्मिशियल मात्रा की पूरी जांच करेगी। जब हर तरह से जांच हो जाएगी, इसके बाद एनसीबी सबूत कोर्ट में पेश करेगी।
ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद फैंस बोले रिया की आप अच्छी… आज पटौदी खानदान….
एनसीबी के अधिकारी ने आगे कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि ड्रग्स में कार्मिशियल क्वांटिटी का इस्तेमाल किया गया है, तो रिया को 20 सालों तक की सजा हो सकती है। लेकिन अगर ड्रग्स में स्माॅल एवं मिडिल क्वांटिटी सामने आती है तो उनकी सजा कम हो जाएगी। रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस मामले में एनसीबी को ड्रग्स सप्लायर्स के जरिए कार्मशियल क्वांटिटी मिली है।
प्रकाश राज ने कंगना पर कटाक्ष किया: ‘अगर एक फिल्म में काम करने से कंगना को लगता है कि वह रानी लक्ष्मी बाई हैं, तो …’
एनसीबी के अधिकारी से जब यह पूछा गया कि रिया द्वारा जिन 25 नामों को बताया गया है वे कौन है। इस बात पर अधिकारी ने कहा कि अभी हम उन नामों से पर्दा नहीं उठा सकते हैं। जांच जारी है। जब तक हम किसी नतीजे तक नहीं पहुंच जाते है तब तक किसी का नाम लेना उचित नहीं होगा। सुशांत मामले को लेकर सबूत अभी इस बात का इशारा कर रहे हैं कि रिया द्वारा सुशांत के खिलाफ साजिश की गई थी। लेकिन फिलहाल मामले में अभी कुछ क्लीयर नहीं है। न ही इस मामले में ज्यादा बात की जा सकती है। समय के साथ सबसे सभी राज से पर्दा उठेगा। जिसके लिए फिलहाल अभी इंतजार करना होगा।
सुशांत सिंह के ड्रग्स लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात खुलासा टीम द्वारा किया जाएगा कि वह ड्रग्स लेने के आदि थे या नहीं। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। ड्रग्स मामले से जुड़े एक बड़े सप्लायर को एनसीबी द्वारा पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस केस से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में जल्द ही कुछ नई जानकारियां हमें मिलेगी।