अनजान बहन को रक्षाबंधन पर सोनू सूद ने दिया ऐसा तोहफा, जिसे जानकार आप भी इमोशनल हो जाएंगे

लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) ने एक बार फिर लोगों का दिल जी;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) ने एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है. सोनू सूद ने एक अनजान महिला को बहन कहके न सिर्फ पुकारा बल्कि उसे एक ऐसा नायाब तोहफा दिया कि हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है.

रक्षाबंधन के अवसर पर सोनू सूद ने एक महिला को बहन कहकर सम्बोधित करते हुए, उसका टूटा घर फिर से बनवाने का वायदा किया है. ट्विटर पर उन्होंने यह अनाउंसमेंट किया है, जिसे वे जल्द पूरा करेंगे.

54 वर्षीय इस सुपरस्टार पर एक्ट्रेस Ananya Pandey का आया दिल, बनाना चाहती है पति, जानिए कौन हैं वो

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग किया एवं एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'Sir यह फ़ैमिली जलपाईगुड़ी असम में है. इसके पति की मौत हो गई है. एक छोटा बच्चा है जिसको खिलाने के लिए कुछ नहीं. बारिश में हालत और भी ख़राब हो गई. इसकी आख़री उमीद आप ही हो . हो सके तो इस परिवार को बचा लेना, @sonusood Sir, आप ही बचा सकते हो इस फॅमिली को'

सोनू सूद ने सुनी यूजर्स की रिक्वेस्ट

सोनू ने ट्विटर यूजर का ये मैसेज पढ़ने बाद उन्हें जवाब दिया है. सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'चलो आज रक्षा बंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं.'

रक्षा बंधन पर छलका सुशांत की बहनों का दर्द, कहा भैया आप होते तो….

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News