सोनू निगम ने भूषण कुमार पर उतारा गुस्सा! कहा-भूल गया, जब कहता था 'भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो', याद है न?
सोनू निगम के इस बयान के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री को हलचल सी आ गई. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साध;
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में वर्षों से दबी गुटबाजी और नेपोटिज्म बाहर निकलने लगी है. इंडस्ट्री के लोग ही इसके विरोध में उतर आएं हैं. अब सोनू निगम ने एक वीडियो में कहा है की म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया मौजूद हैं. किसी भी दिन इस इंडस्ट्री से भी सिंगर, कंपोजर जैसों के सुसाइड की खबरें आ सकती है. सोनू निगम के इस बयान के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री को हलचल सी आ गई. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साधा है.
विंध्य के लाल ने किया कमाल, बॉलीवुड में चमके रीवा के धीरेन्द्र तिवारी
सोनू ने वीडियो में कहा है कि 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्यार से रहें. सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए. लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की चाल ही चलेगा. उसको तो आदत है. तो उन्होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे खिलाफ इंटरव्यू दें. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है.'
सोनू ने आगे कहा कि 'इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे काफी नजदीकी हैं और पिछले कई सालों से मुझसे यही बात करते आ रहे हैं. लेकिन अब उन्हें कुछ अलग बोलना पड़ रहा है. उनमे से एक का सगा भाई है जिसने डेढ़ साल पहले ट्विटर पर लिखा था कि अगर म्यूजिक इंडस्ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता क्योंकि देश का हर म्यूजिशियन प्रताड़ित है क्योंकि उन्हें वो नहीं करने दिया जा रहा है जो वे करना चाहते हैं. ये उसकी भाषा है. आज से कुछ समय पहले की. दरअसल यही पर इंसान मार खा जाता है क्योंकि झूठा आदमी झूठीं चालें चलता है.'
विंध्य की बेटी अन्नपूर्णा की अदा का कायल हुआ बॉलीवुड, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर
भूषण कुमार पर उतारा सोनू निगम ने गुस्सा
सोनू निगम ने इसके बाद भूषण कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू 'तू' के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. समझा. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है न? अबू सलेम से बचा लो, भाई अबू सलेम गाली दे रहा है. याद है ना ये सब चीजें या नहीं? मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना बस.'
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
सोनू निगम ने आगे कहा, 'मरीना कंवर याद है न, मरीना कंवर? वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना बस अब.'