Salman Khan: पनवेल फार्म हॉउस वाले मामले में सलमान खान मुश्किल में फंस गए हैं, पूरा मामला जानिएं
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पडोसी ने आरोप लगाया था कि उन्हें फार्म हॉउस में कई एक्टर्स की डेड बॉडी दफन हैं, जिसके बाद सलमान ने मानहानि का केस ठोंका था
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर से कोर्ट और पुलिस के झमेले में फंस गए हैं. इस बार मामला काले हिरण के शिकार और फुटपाथ में लैंड रोवर चढाने वाला नहीं है. बल्कि जमीन का मामला है. आरोप है कि सलमान खान के पनवेल वाले अर्पिता फार्म हॉउस में कई एक्टर्स-डायरेक्टर्स की लाशें दफन हैं. सलमान खान पर ऐसे आरोप लगाने वाले केतन कक्क्ड़ के खिलाफ एक्टर ने मानहानि का केस ठोंका था. अब इस मामले में सलमान खान फंसते नज़र आ रहे हैं. कोर्ट का कहना है कि केतन ने ऐसे सबूत पेश किए हैं जिससे सलमान कठघरे के दायरे में आ जाते हैं।
सलमान खान, फार्म हॉउस और केतन कक्क्ड़ का पूरा मामला समझिये
सलमान खान ने कुछ महीने पहले ही अपने पडोसी केतन कक्कड़ पर मनहानि का केस ठोंका था. सलमान ने आरोप लगाया था कि केतन यूट्यूब और इंटरव्यू के ज़रिए झूठी, मनघडंत बातें कह कर उनकी इमेज ख़राब करना चाहता है. इससे सलमान खान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। सलमान के वकील ने मुंबई कोर्ट को बताया कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, कोर्ट से सलमान के वकील ने अपील की थी के केतन या उसके परिवार वालों को सलमान या उनकी फेमिली पर बयान देने से रोका जाए.
लेकिन सलमान की याचिका अब उलटी पड़ गई है. कोर्ट ने कहा है कि केतन ने अपने आरोपों को साबित करने वाले कुछ ऐसे सबूत कोर्ट के सामने पेश किए हैं जिसके बाद उनपर ऐसी रोक नहीं लगाई जा सकती। इसका मतलब सलमान अब बुरी मुसीबत में फंसने वाले हैं. आखिर केतन ने कोर्ट को ऐसे कौन से एविडेंस दिए हैं जो आरोपों को सिद्ध करते हैं?
केतन कक्क्ड़ और सलमान खान के बीच हुआ क्या
सलमान के ऊपर आरोप लगाने वाले केतन कक्क्ड़ NRI हैं. उन्होंने साल 1996 में सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हॉउस के पास एक प्लाट खरीदा था. साल 2014 में रिटायर होने के बाद वो वहीं घर बनवा कर रहना चाहते थे. लेकिन केतन ने आरोप लगाया कि सलमान खान उनकी फेमिली को वहां सेटल नहीं होने देना चाहते।
केतन का कहना है कि सलमान खान के कहने पर पनवेल प्रशासन ने उनका ट्रांजेक्शन केंसिल किया है. इसके बाद केतन ने यूट्यूब से सलमान खान के खिलाफ बातें कहने लगे, मीडिया में भी कई इंटरव्यू दिए. इसके बाद केतन ने कहा- सलमान खान के फार्म हॉउस में कई राज छुपे हैं, वहां कई लोगों की जिसमे बॉलीवुड के एक्टर्स-डायरेक्टर्स की लाशें दफन है. इसके बाद सलमान ने कोर्ट में मानहानि का दावा किया था.
कोर्ट ने क्या कहा
कोर्ट ने कहा कि केतन के वीडियो देखकर ये नहीं पता चलता है कि वो बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान के बारे में कुछ कह रहे हैं. केतन ने कुछ डॉक्युमेंट्स जमा किए हैं, ये सबूत उनके आरोपों को बल देते हैं कि सलमान केतन को उनकी जमीन तक पहुँचने के लिए रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसी लिए केतन कक्कड़ में रोक नहीं लगाई जा सकती।
देखा जाए तो ये मामला सलमान के फार्म हॉउस में दफन डेड बॉडीज के आरोपों का नहीं बल्कि आरोप लगाने वाले केतन कक्क्ड़ और सलमान के बीच जमीन का मसला है। सलमान ने मानहानि का केस किया तो केतन ने ऐसे सबूत पेश कर दिए जिससे सलमान खुद मुश्किल में फंस गए. अब देखना होगा आगे क्या होता है.