Saif के बेटे Taimur Ali Khan ने 4 साल की उम्र में कर डाला कुछ ऐसा की बॉलीवुड सहित देशभर में मचा हड़कंप...

Saif के बेटे Taimur Ali Khan ने 4 साल की उम्र में कर डाला कुछ ऐसा की बॉलीवुड सहित देशभर में मचा हड़कंप...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

Saif के बेटे Taimur Ali Khan ने 4 साल की उम्र में कर डाला कुछ ऐसा की बॉलीवुड सहित देशभर में मचा हड़कंप…

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पटौदी खानदान के छोटे नवाब कहे जाने वाले Saif Ali Khan इन दिनों अपने बेटे Taimur Ali Khan और पत्नी Kareena Kapoor को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों सैफ अली खान फिल्म की शूटिंग में बिजी है. वही दूसरी तरफ अपनी फैमली पर भी वो बराबर ध्यान दे रहे है.

हाल ही में अभी तैमूर ने अपना चौथवां जन्मदिन मनाया था. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे तैमूर अपने हाँथ में टैटू बनवाते नजर आ रहे है. तैमूर वीडियो में काफी क्यूट नजर आ रहे है.

जानकारी के मुताबिक तैमूर अपने पापा सैफ का नक़ल करते नजर आ रहे है. तैमूर वाइट टी-शर्ट और लोअर पहनें हुए है. टैटू बनवाते समय तैमूर एक भी नहीं रो रहे है. आपको बता दे की तैमूर का टैटू पर्मानेंट नहीं है. तैमूर ने अपना birthday 20 दिसम्बर को बनाया था. इस मौके पर उनके साथ परिवार के सभी सदस्य शामिल थे. वही तैमूर की माँ करीना की फैमली करीना, पिता ऱणधीर कपूर समेत कई लोग मौजूद थे.

Similar News