जेल से छूटने के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेगी रिया चक्रवर्ती, जानिए..
जेल से छूटने के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेगी रिया चक्रवर्ती, जानिए..मुंबई: ड्रग्स मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती को आखिरकार जमानत मिल गई. एक महीने बाद जेल;
जेल से छूटने के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेगी रिया चक्रवर्ती, जानिए..
मुंबई: ड्रग्स मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती को आखिरकार जमानत मिल गई. एक महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद रिया चक्रवर्ती का जलवा और तेजी से बढ़ गया. दिन-रात रिया सोशल मीडिया में छाई रही है.
जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को बिग बॉस 14 से बुलावा आया है ये बात कितनी सच है ये कहना सही नहीं है. रिया चक्रवर्ती को शर्तो के साथ जमानत मिली है जिससे उनका बिग बॉस में जाना नामुम्कीम है.
आपको बता दे की रिया को हर 10 दिन में मुंबई पुलिस के पास हाजरी देनी होगी। जिससे तय है की बिग बॉस में जाने से वो 10 दिन लॉक हो जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही की सोशल मीडिया में चल रही ये खबर महज अफवाह है.
रिया चक्रवर्ती को 1 लाख का बॉन्ड भरना होगा साथ में रिया देश से बाहर नहीं जा सकती है. आपको बता दे की अगर सच में रिया बिग बॉस में जाती है तो CBI का रूख क्या होगा ये कहना नामुम्कीम है.
इन्होने कहा सुशांत सिंह राजपूत की गला घोंटकर हत्या की गई या…?
जेल से निकलने के बाद भी रिया दुखी नज़र आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके चेहरे में चिंता की लकीरे अभी तक दिख रही थी. अब बाहर आने के बाद वो क्या करेंगी ये कहना अभी उचित नहीं होगा.
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें