Rewa Princess Mohena Kumari Singh की Corona रिपोर्ट Negative आई, पर अब भाई हो गए Positive

नई दिल्ली. (Rewa Princess) मोहना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की Corona रिपोर्ट Negative आई है. परन्तु अब उनके विधायक भाई दिव्यराज सिं;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

नई दिल्ली. Ye Rishta Kya Kahlata Hai में नजर आ चुकी Actress एवं रीवा की राजकुमारी (Rewa Princess) मोहना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की Corona रिपोर्ट Negative आई है. परन्तु अब उनके विधायक भाई दिव्यराज सिंह (Divyaraj Singh) Positive पाए गए हैं.

बता दें Rewa Princess Mohena Kumari Singh बीते एक महीने से कोरोना वायरस से जूझ रही थीं. उत्तराखंड में उनके ससुराल के कई सदस्‍यों को कोरोना पॉजिटिव हो गया था. मोहिना के फैंस दिन रात उनके जल्‍द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे और अब भगवान ने फैंस की सुन ली है. मोहिना कुमारी के फैंस के ल‍िए खुशखबरी ये है कि उनकी कोरोना र‍िपोर्ट न‍िगेटिव आई है.

Janhvi Kapoor को शादी के पहले चाहिए बच्चा, Social Media में खुद किया जिक्र

मोहिना कुमारी ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट कर लंबा सा पोस्‍ट लिखा है. तस्‍वीर में मोहिना के साथ पीपीई किट पहने दो डॉक्टर नज़र आ रहे हैं.

मोहिना ने ल‍िखा है- 'फाइनली एक महीने बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं ऋषिकेश एम्‍स के सभी डॉक्‍टर्स और स्‍टॉफ का धन्‍यवाद देना चाहती हूं. इस दौरान में कुछ शानदार डॉक्टर, नर्स, कम्पाउंडर और मेडिकल स्टाफ से मिली और देखा कि लोगों के दर्द को कम करने के ल‍िए वह किस कदर कोशिश कर रहे हैं.'

सुशांत-अंकिता लोखंडे की ‘बेटी’ मृणालिनी ने कहा-शाहरुख़ के पदचिन्हों में चलते थें, मन्नत खरीदना चाहते थें

इधर, उनके भाई दिव्यराज सिंह, जो रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वे भी Corona Positive पाए गए है. उन्होंने रिपोर्ट आने के पहले ही खुद को Isolate कर लिया था. रिपोर्ट आने के बाद दिव्यराज सिंह का किला स्थित निवास परिसर Containment Area घोषित कर दिया गया है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram https://www.rewariyasat.com/lifestyle/relationship/49715/love-vs-arrange-marriage-know-which-is-better-which-couple-is-more-happy-know-here/

Similar News