Bipasha Basu का खुलासा, R Madhavan को देख भाई जैसे आती थी फीलिंग, करना था इंटीमेट सीन तो मै घबरा गई फिर...

Bipasha Basu का खुलासा, R Madhavan को देख भाई जैसे आती थी फीलिंग, करना था इंटीमेट सीन तो मै घबरा गई फिर...मुंबई: शादी के कई बर्षो बाद;

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

Bipasha Basu का खुलासा, R Madhavan को देख भाई जैसे आती थी फीलिंग, करना था इंटीमेट सीन तो मै घबरा गई फिर...

मुंबई: शादी के कई बर्षो बाद Bipasha Basu ने खुलासा किया की मुझे एक शख्श के साथ इंटीमेट सीन करने में बुखार आ गई थी. बिपाशा ने उनका नाम बताते हुए कहा की R Madhavan को वो भाई की नज़र से देखती थी और वो मेरे अच्छे दोस्त भी है. बिपाशा ने बताया की 5 साल बाद मैंने बॉलीवुड में कमबैक किया है और 19 साल की उम्र से बतौर मॉडल मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था. बिपाशा ने कहा की अब बॉलीवुड में महिलाओ का समय चल रहा है. पहले की अपेक्षा अब टैलेंट को परखा जा रहा है. 
बिपाशा कहती है  की एक औरत के लिए सबसे बड़ी बात होती है अपने पति के अलावा दूसरे को किस करना। बिपाशा ने खुलासा करते हुए कहा की मुझे माधवन भाई जैसे लगते थे और उनको किस करना मेरे लिए इतना आसान नहीं था लेकिन मजबूरिया और फिल्म हाँथ से न जाने देने के कारण मुझे करना पड़ा. 

Sara Ali Khan की इस फोटो ने मचाया हड़कंप, फैंस करने लगे ऐसे कमेंट….

बिपाशा बतौर एक्टर स्क्रीन में दिखना नहीं पसंद करती है और न ही उन्हें दिखावा पसंद है. बिपाशा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी है और जॉन से ब्रेकअप के बाद अपने आपको उभार कर बिपाशा ने करण से शादी कर ली. 
बिपाशा की माने तो बॉलीवुड में अब जगह बनाना उतना आसान नहीं है. आप जितनी मेहनत करोगे सफलता भी वैसे ही मिलेगी। विपाशा की माने तो अपने पति के अलावा किसी और को किस करने में फीलिंग नहीं आती और न ही अच्छे से इंटीमेट सीन दी जा सकती है. 

जब Arjun Kapoor की बत्तमीज़ी को नहीं बर्दास्त कर पाई Parineeti Chopra और जड़ दिया था जोरदार तमाचा…

मस्तराम में बोल्ड सीन को लेकर तीन दिन तक इंटरनेट पर सर्च होती रही एक्ट्रेस, ट्रोल पर बोली यह बात

बेडरूम में सोने से पहले कुछ ऐसी हरकतें करती है करीना कपूर, पति सैफ देखकर खुद हो गए थे शाॅक्ड

दुनिया के टॉप 5 अमीर अभिनेता, दूसरे नंबर पर है यह इंडियन एक्टर…

[signoff]    

Similar News