रातों-रात हिमेश रेशमिया ने फुटपाथ से उठाकर रानू मण्डल को बनाया था स्टार, अब ऐसी हुई हालत

रानू मण्डल पश्चिम बंगाल के राना घाट स्टेशन पर डेली बैठकर गाना गाती और भिक्षाटन करती थी। यही उनकी दिनचर्या थी। लेकिन किश्मत में तो उनके स्टार;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

रातों-रात हिमेश रेशमिया ने फुटपाथ से उठाकर रानू मण्डल को बनाया था स्टार, अब ऐसी हुई हालत

पश्चिम बंगाल के राना घाट स्टेशन पर गाना गाकर रातों रात इंटरनेट शेसन बनी रानू मण्डल की हालत अब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब उनके पास काम की काफी कमी है। इस लाॅकडाउन के चलते उनका पूरी तरह से काम बंद हो चुका है। उन्हें कहीं से काम आॅफर नहीं मिल रहा। खबरों की माने तो रानू मण्डल भले ही स्टार बन गई थी, लेकिन वह फोन का इस्तेमाल अब भी नहीं करती हैं। उनका पूरा काम मैनेजर देखते थे। लेकिन इस लाॅकडाउन ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। पिछले 6-7 महीनों से न ही वह कोई स्टेज शो की और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम। जिसके चलते रानू मण्डल अब एकदम बेरोजगार हो गई है। उनकी आर्थिक हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही हैं।

आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह?

ऐसे बनी थी स्टार

रानू मण्डल पश्चिम बंगाल के राना घाट स्टेशन पर डेली बैठकर गाना गाती और भिक्षाटन करती थी। यही उनकी दिनचर्या थी। लेकिन किश्मत में तो उनके स्टार बनना लिखा था। एक दिन वह गाना गा ही रही थी तभी स्टेशन में मौजूद एक लड़के ने उनका गाना अपने मोबाइल में रिकार्ड किया और सोशल मीडिया फेसबुक में पोस्ट कर दिया। उनका यह गाना इतना वायरल हुआ कि बाॅलीवुड की नजरों तक पहुंच गया। बाॅलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनका गाना सुना और उनकी आवाज उन्हें खूब भाई। जिसके बाद उन्होंने रानू को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। हिमेश ने रानू से एक के बाद एक गाने गवाए। रानू ने बाॅलीवुड के फेमस सिंगर, उदित नारायण, कुमार शानू जैसे सिंगर के साथ भी गाना रिकार्ड किया। इसके बाद उनकी किश्मत चमक उठी और उन्हें हर जगह से आॅफर मिलने लगे।

Bollywood अभिनेत्रियों के बाद अब एनसीबी के रडार पर अभिनेता, ऋतिक समेत इन स्टारों को जल्द जारी हो सकता समन!

देश-विदेश में दे चुके परफार्मेंस

हिमेश रेशमिया द्वारा मौका दिए जाने के बाद रानू मण्डल के मानों दिन लौट आए हो। वह पूरी तरह से स्टार बन गई थी। वह मुम्बई में शिफ्ट हो गई थी। रानू ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी गायकी का जौहर दिखाया। वह कई रियालिटी शो में बतौर अतिथि पहुंचने लगी। लोग उन्हें खूब प्यार देने लगे। एक समय तो ऐसा था कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने जी-जान लगा देते थे। रानू मण्डल को हर जगह से गाने के आॅफर मिलने लगे। फिर चाहे वह पश्चिम बंगाल हो या गुजरात। वह स्टेज परफार्मेंस देकर ठीक-ठाक कमाई कर लेती थी। लेकिन इस लाॅकडाउन ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी। पिछले कई महीनों वे घर में खाली बैठी है। उनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। अगर यही हाल रहा तो रानू को पहले जैसे हाल में पहुंचते देर न लगेगी।

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: FacebookTwitter
WhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News