Nivedita Chandel: कौन हैं निवेदिता चंदेल 'तनु'? जिन पर राखी सावंत ने पति आदिल खान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है...
Nivedita Chandel: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है और पति पर रीवा निवासी मॉडल निवेदिता चंदेल (Nivedita Chandel) के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया है. ;
Nivedita Chandel: बॉलीवुड का सफर तय करना हर लड़की और लड़के का सपना होता है. लेकिन बॉलीवुड में पहुंचने वाले कुछ कम ही लोग होते है. ऐसे में एक नाम आता है मध्यप्रदेश के छोटे से शहर रीवा की रहने वाली निवेदिता चन्देल (Nivedita Chandel) का. निवेदिता चंदेल फिलहाल सुर्ख़ियों में हैं, जिसकी वजह है राखी सावंत. बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने अपने पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रीवा निवासी मॉडल निवेदिता सिंह चंदेल के साथ होने का गंभीर आरोप लगाया है. तो चलिए जानते हैं निवेदिता सिंह चंदेल 'तनु' के बारे में.
बता दे की निवेदिता ने करीबन 8 साल पहले मायानगरी मुंबई का रुख किया था और इनका मुम्बई (Mumbai) में कोई भी जानने वाला नही था लेकिन आज ये बॉलीवुड (Bollywood) की उभरती सितारा है.
निवेदिता की कहानी उन्ही की जुबानी-
-इनका जन्म मध्यप्रदेश के रीवा में सन 1991 में हुआ था.
-इनके पिता रीवा के एक बड़े जमीदार है.
-चार भाई-बहनों में बीच की निवेदिता है.
-इन्होंने रीवा के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज से एम् -कॉम करने के बाद लखनऊ का रुख किया.
-2011 में मिस लखनऊ चुनी गई
फ़िल्मी कैरियर-
-गोवा फैशन वीक,बैंगलोर फैशन वीक,दुबई फैशन वीक में इन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
-मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और जे -जे के साथ कई रैंप वाक किया.
-ब्लेंडर स्प्राइट के लिए भी इन्होंने कई रैंप शो किये .
-वीडियोकान डी2एच के एक विज्ञापन के साथ कई साल से जुडी है जो काफी पापुलर हो रहा है.
-'क्या जानू" पंजाबी वीडियो ये काफी पॉपुलर हुई थी जिसके बाद इन्होंने एक से एक कई पंजाबी वीडियो किये,
-बता दे की 2016 में "लव के फंडे" हिंदी मूवी में काफी शानदार अभिनय किया है.