राज कुन्द्रा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 10 अगस्त को, दो बार हो चुकी है जमानत खारिज

अश्लील वीडियो केस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में उनकी जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को की जाएगी। इसके लिए पुलिस को नोटिस भी जारी किया जा चुका हैं।;

Update: 2021-08-05 11:22 GMT

Raj Kundra 

मुम्बई। अश्लील वीडियो केस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में उनकी जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को की जाएगी। इसके लिए पुलिस को नोटिस भी जारी किया जा चुका हैं।

बताते चले कि बिजनेसमैन राजकुन्द्रा व रेयान ने मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश को चुनौती दी हैं जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। फिलहाल वह पोर्न फिल्म मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत के चलते जेल में है। राज पर अश्लील फिल्म बनाने एवं उन्हें ऐप पर स्ट्रीम करने के आरोप के चलते यह कार्रवाई हुई थी।



मिली 51 फिल्में

राज कुन्द्रा की गिरफ्तारी मामले में ताजा अपडेट्स सामने आए हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अरूणा ने बताया कि मुम्बई क्राईम ब्रांच पुलिस को दो ऐप्स हॉटशॉ एवं बॉलीफेम से 51 अश्लील फिल्में मिली है। इसके अलावा राज कुन्द्रा की तरफ से प्रदीप बक्शी को एक ईमेल भी मिला है।

Full View शिल्पा ने किया लम्बा-चौड़ा पोस्ट

पति राज कुन्द्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्ता स्टोरी में एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि पूरे मामले में वह अब तक चुप रही और आगे भी चुप रहेगी। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे लिए न सही पर बच्चों की निजाता का ध्यान रखें। आगे उन्होंने लिखा कि उन्हें मुम्बई पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। बता दें कि राज कुन्द्रा बीते 19 जुलाई को पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तार किए गए थे। 

Tags:    

Similar News