अक्षय कुमार की एक दिन कि फीस करोडो रुपए, डिटेल रिपोर्ट जानकर चौक जायेगे आप
अक्षय कुमार की एक दिन कि फीस करोडो रुपए, डिटेल रिपोर्ट जानकर चौक जायेगे आप अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें से एक;
अक्षय कुमार की एक दिन कि फीस करोडो रुपए, डिटेल रिपोर्ट जानकर चौक जायेगे आप
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें से एक नाम शामिल है अतरंंगी रे का। आनंद एल राय की इस फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। लेकिन उनका स्क्रीन टाइम बाकी के लीड कलाकारों के मुकाबले कम रहेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में प्राॅफिट शेयर का हिस्सा नहीं लेते हैं। ऐसे में उनकी फीस काफी अधिक होती है। बताया जा रहा है कि आनंद एल राय की फिल्म के लिए अक्षय कुमार के हाथ में मोटी रकम लगी है। वे इस फिल्म के लिए काफी अधिक चार्ज कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ प्रमुख किरदार में सारा अली खान और धनुष भी दिखाई देंगे।
जानिए ‘पारिजात के पौधे’ का महत्व क्या है, जिसे राम मंदिर में पीएम मोदी ने लगाया
9 नंबर है लकी
पिंकविला की रिपोर्ट अनुसार अक्षय कुमार अपने लिए 9 नंबर लकी मानते हैं। ऐसे में वह अतरंगी रे के लिए वह दो वीक की शूटिंग करेंगे। इसके लिए वह हर दिन के हिसाब से 1 करोड़ की फीस लेंगे। अतरंगी रे के लिए उनकी फीस दोगुना हो गई है। अब उनकी फीस 27 करोड़ बताई जा रही है।
आपको बता दें कि आनंद एल राय की टीम ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है। साल 2021 में अक्षय कुमार की 6 तगड़ी फिल्मों की लिस्ट देखकर ये साफ समझा जा सकता है कि आने वाले साल पर भी अक्षय कुमार का नाम होगा। एंटरटेनमेंट से लकदक फिल्मों के साथ अक्षय अपने कॅामेडी, एक्शन और ऐतिहासिक ड्रामा फिल्मों की खास सौगात लेकर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मे,
अतरंगी रे, बेल बॉटम, सूर्यवंशीआदि।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram