kapil ने पूछे Govinda से ऐसे सवाल तो एक्टर ने कहा सवाल पूछ रहे हो या मेरी बैण्ड बजा रहे हो, देखे वीडियो

Govinda अपनी पत्नी सुनीता के साथ The Kapil Sharma Show पहुंचे। जहां कपिल ने एक्टर से ऐसे सवाल पूछे जिसे सुनकर वह कहते है कि सवाल पूछ रहे हो या मेरी बैण्ड बजा रहे हो।;

Update: 2021-09-13 06:32 GMT

Govinda With wife sunita the kapil sharma show, photo credit- sony tv/ the kapil sharma show

kapil asked such questions to Govinda, the actor said whether you are asking questions or playing my band, watch the video
  • whatsapp icon

मुम्बई। 90 के दशक के टॉप एक्टर गोविंदा (Govinda) अब फिल्मों में कम नजर आते हैं। बावजूद इसके उनकी पॉपुलरटी कम नहीं हुई है। हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी के साथ द कपिल शर्मा शो पहुंचे। जहां कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गोविंदा से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसे सुनकर एक्टर पूरी तरह से हतप्रभ रह गए। जिसका एक मजेदार वीडियो सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। जो तेजी वायरल हो रहा हैं। The Kapil Sharma Show के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Full View

कपिल ने पूछे यह सवाल

वायरल वीडियो में The kapil Sharma show में पहुंचे गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ बैठे हुए हैं। जहां कपिल गोविंदा (Govinda) से पूछते हैं कि आपकी पत्नी कौन से कलर का ईयर रिंग्स पहने हुए हैं। कौन से कलर को उन्होंने नील पॉलिस लगा रखा है। कपिल के यह सवाल सुनकर गोविंदा हैरत में पड़ जाते हैं। वह कहते है कि कपिल तुम मुझसे सवाल पूछे रहे हो या मेरी बैण्ड बजा रहे हो।

Full View

सुनीता की बात पर लगे जमकर ठहाके

शो में कपिल के सवाल सुनने के बाद बगल में बैठी सुनीता कहती है कि ये सब किनसे पूछ रहे हो। मुझसे पूछो। मैं बताती हूं कि इन्होंने कच्छा कौन से कलर का पहन रखा है। सुनीता की यह बात सुनकर गोविंदा, पत्नी सुनीता व कपिल सहित मौजूद तमाम लोग जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। द कपिल शर्मा शो का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा हैं। गोविंदा के इस वीडियो को फैंस जमकर एज्वॉय कर रहे हैं।

Full View

भांजे संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में स्टार

गोविंदा (Govinda) बीते दिनों भांजे संग रिश्ते को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे। खबरों की माने तो जब गोविंदा द कपिल शर्मा शो में पहुंचते हैं तो उनके कृष्णा अभिषेक परफार्म करने के लिए मना कर देते हैं। जिस पर गोविंदा की पत्नी कृष्णा ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि वह अभी इतना बड़ा स्टार नहीं हुआ कि बिना मामा का नाम लिए कोई भी शो हिट करा लें। रही बात गोविंदा की तो कृष्णा के न होने पर भी उनका शो हिट जाता है।

बताते चले कि एक लम्बे समय से गोविंदा फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। बावजूद इसके उनके दुनियाभर के फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं। गोविंदा शानदार कॉमेडी के साथ बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा द्वारा की गई फिल्मों को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं।

Tags:    

Similar News