Sidharth Shukla के निधन के बाद सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई Jasleen Matharu, अस्पताल में हुई भर्ती, लोग बोले- तुम भी मर जाओ
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बारे में सुनकर कई लोगो को सदमा लगा था.;
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत को 5 दिन बीत चुके है. लेकिन लोग आज भी उनकी मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे है. सभी को लग रहा है जैसे सिद्धार्थ उनके करीब मौजूद है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद कई लोगो को सदमा लगा इसमें 'बॉस सीजन 12' (Bigg Boss 12) का हिस्सा रहीं सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) भी है.
बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी. इस दौरान सिद्धार्थ की मां और शहनाज से मिलने के बाद वह इतनी प्रभावित हैं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसलीन (Jasleen Matharu) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस और दोस्तों को अपडेट किया. जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने बताया की जब वो सिद्धार्थ की माँ और शहनाज से मिलकर घर आई तो मैंने 'अपने पोस्ट में देखा की कई यूजर्स उन्हें कह रहे थे की 'तुम भी मर जाओ' ऐसे मैसेज पढ़कर मै खुद को संभाल नहीं पाई.
जसलीन ने कहा, 'मैंने मन ही मन सोचा- जिंदगी कितनी अजीब है, सब कुछ कितना अजीब लगता है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन कल मेरा तापमान 103 डिग्री) था और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अपना खयाल रखें और प्रार्थना करें कि मैं भी जल्दी ठीक हो जाऊं.'