Jaane Jaan 2023 Kareena Kapoor Vijay Verma: 2 बच्चो की माँ करीना कपूर के साथ रोमांटिक सीन करते समय विजय वर्मा की हुई हालत ख़राब...कहा वो इतनी HOT है कि...

Jaane Jaan Kareena Kapoor Vijay Verma Live Updates Today News In Hindi: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर ओटीटी पर उनकी पहली फिल्म ‘जाने जान’ भी रिलीज की गई है.;

Update: 2023-09-21 18:39 GMT

Jaane Jaan Kareena Kapoor Vijay Verma Live Updates Today | Vijay Varma Kareena Kapoor Jaane Jaan netflix: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर ओटीटी पर उनकी पहली फिल्म ‘जाने जान’ भी रिलीज की गई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में विजय वर्मा ने करीना से जुड़ा किस्सा बताया है जो वाकई में चौका देने वाला है.

करीना कपूर की ये पहली फिल्म है जो OTT में रिलीज हुई है. इस फिल्म में विजय वर्मा और करीना कपूर रोमांस करते नजर आ रहे है. एक्टर ने बताया की कैसे बेबो के साथ रोमांटिक सीन करते समय उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

Netflix में रिलीज हुई ये फिल्म क्राइम थ्रिलर है. जिसमे करीना कपूर और उनकी बेटी के हांथो पिता की हत्या हो जाने के ईर्द गिर्द घूमती है.

विजय वर्मा ने बताया की करीना के साथ रोमांस सीन करते समय उन्हें काफी घबराहट हो रही थी. दरसअल हाल ही में एक्टर विजय वर्मा'शहनाज गिल के शो देशी बॉयज विथ शहनाज गिल में सीन को लेकर खुलकर बात की.

Vijay Varma Kareena Kapoor Romantic Scene Latest Live News Today

एक्टर ने कहा की फिल्म में एक सीन से काफी घबरा गए थे. एक्ट्रेस करीना उन्हें घूरकर देखती है और गाना जाती है. एक्टर ने कहा की जैसे ही वो सीन आया मेरे पसीना छूट गया. उन्हें हैंडल करने बेहद मुश्किल है. वो बेहद हॉट है. एक्टर ने कहा की वो बहुत खूबसूरत और करिश्माई है. यही है जो उन्हें और कातिलाना बनती है.

Tags:    

Similar News