क्या संजय दत्त की तबियत फिर से बिगड़ जा रही है, सामने आई चौकाने वाली तस्वीर....

सोशल मीडिया पर संजय दत्त की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं. नया वायरल पोस्ट देखने के बाद फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फ़िल्मी दुनिया में बहुत नाम कमाया है. फिल्म इंड्रस्ट्री में इन्हे संजू बाबा के नाम से जानते है. कुछ दिन पहले पता चला था कि संजय दत्त लंग कैंसर से लड़ रहे है. इस समय संजय दत्त की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमे संजय काफी कमजोर दिख रहे है. जब से उनके फैंस ने ये पोस्ट देखी है तब से उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है

संजय दत्त की हैरान करने वाली तस्वीर

एक यूजर ने लिखा है, 'बाबा काफी कमजोर दिखाई दे रहे. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं, वह जल्द बेहतर होंगे.' संजय दत्त फोटो में कमजोर नजर आ रहे हैं. यह फोटो अस्पताल के स्टाफ में से ही किसी ने उनके साथ क्लिक की है. सामने आई फोटो में संजय का वेट काफी कम हो गया है. इस फोटो में उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा हैं. फैंस उनके रिकवरी के लिए दुआएं मांग रहे हैं. वायरल हो रही फोटो में संजय दत्त लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जीन्स में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में मास्क पकड़ रखा है

https://twitter.com/Ikra4SRK/status/1312492138811158531?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1312492138811158531|twgr^share_3&ref_url=https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/sanjay-dutt-latest-photos-goes-viral-actor-loss-his-weight/759864

कैंसर का इलाज करा रहे हैं एक्टर

संजय दत्त कुछ समय से कैंसर से लड़ रहे है. संजय की तबियत अभी ठीक नहीं है. उन्होंने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि वह कुछ समय के लिए इलाज की खातिर छुट्टी ले रहे हैं. हालांकि, अभिनेता और उनके परिवार की तरफ से इस पर अब तक कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि उनकी क्या समस्या है. वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर कोमल नाहटा ने साझा किया था कि अभिनेता लंग कैंसर से जूझ रहे हैं.

27 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की मौत, कारण जान दंग रह जाएंगे आप…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp 
Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News