Sushant Singh Rajpoot की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'Suicide or Murder' का फर्स्ट लुक रिलीज़, हमशक्ल सचिन तिवारी को मिला मौक़ा
Sushant Singh Rajpoot की जिंदगी पर आधारित फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म का टाइटल 'Suicide or Murder' रखा गया है. सुशां;
Sushant Singh Rajpoot's Suicide or Murder / मुंबई. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajpoot की जिंदगी पर आधारित फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म का टाइटल 'Suicide or Murder' रखा गया है. सुशांत की जिंदगी पर आधारित फिल्म पर उनके हमशक्ल सचिन तिवारी को अभिनय का मौक़ा दिया गया है.
सुशांत के सुसाइड के बाद सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) नामक हमशक्ल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, सचिन देखने में हूबहू सुशांत की तरह लगते हैं. इस वजह से फिल्म Suicide or Murder के लिए मेकर्स ने सचिन को चुन लिया है.
एक Music Company संचालक विजय शेखर गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया था. जिसके लिए उन्हें उनका हमशक्ल सचिन तिवारी मिल गया है. ख़ास बात यह है कि वे सचिन तिवारी को As a outsider के तौर पर Introduce कर रहें हैं.
सलमान खान खेतों में धान बोने के बाद अब चला रहे ट्रैक्टर, वायरल हो रहा है वीडियो
विजय शेखर गुप्ता के अनुसार यह फिल्म सुशांत द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम और उनकी परेशानियों पर आधारित होगी. इस फिल्म में उनके पहले की जिंदगी के बारे में नहीं दिखाया जाएगा, इस वजह से उन्हें इसके लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.
विजय ने कहा कि सुशांत के हाथ से 6-7 फिल्में निकल गईं जिसके चलते वह तनाव में थे. फिल्म जगत में चंद लोगों का रसूख है जिसकी वजह से बाहरियों को भेदभाव झेलना होता है.