Release हुई Sushant Singh Rajpoot की आखिरी फिल्म Dil Bechara, यहाँ देखें...
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) आज शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी;
Sushant Singh Rajpoot's Dil Bechara Released / बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) आज शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है. कोरोना वायरस के चलते सभी मूवी थिएटर बंद हैं इसलिए यह फिल्म Disney+Hotstar में दिखाई जा रही है.
बता दें Sushant Singh Rajpoot की इस आखिरी फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहें थें. Dil Bechara फिल्म को डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है. इसी तरह सुशांत के साथ लीड रोल निभा रहीं मॉडल संजना की भी यह पहली फिल्म है.
Ameesha patel की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचा दिया था बवाल, यूजर्स करने लगे थे तोड़फोड़ और कहा शर्म करो…
Dil Bechara आज शुक्रवार को Disney+Hotstar में शाम 7:30 बजे रिलीज़ कर दी गई है. Hotstar ने इस फिल्म को देखने का मौक़ा Subscribers और Non Subscribers दोनों को दे रखा है.