बेटी संग लिप टू लिप किस को लेकर विवादों में फंस चुका है बालीवुड यह महशूर डायरेक्टर, दिया था विवादित बयान

जब महेश भट्ट साहब ने बेटी संग शादी को लेकर इच्छा जताई और फिर लिप टू लिप किस कर बैठे। तो चलिए जानते हैं आखिर किन कारणों के चलते वह बेटी;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

बेटी संग लिप टू लिप किस को लेकर विवादों में फंस चुका है बालीवुड यह महशूर डायरेक्टर, दिया था विवादित बयान

बालीवुड में एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर है जिनका विवादों से पुराना नाता हैं। वह कई बार अपने कारनामों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वह जांच के दायरे में हैं। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ भी की गई है। हम बात कर रहे बालीवुड के महशूर डायरेक्टर महेश भट्ट साहब की। महेश भट्ट ने बालीवुड में एक बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 

महेश भट्ट की फिल्म Sadak2 इस तारीख को होगी रिलीज, ये प्रमुख स्टार आएंगे नजर

वह एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक, निर्माता एवं शानदार स्क्रीन राइटर हैं। लेकिन वह अपनी बेटी संग बोल्ड तस्वीरों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। दरअसल बात पुरानी हैं। जब महेश भट्ट साहब ने बेटी संग शादी को लेकर इच्छा जताई और फिर लिप टू लिप किस कर बैठे। तो चलिए जानते हैं आखिर किन कारणों के चलते वह बेटी संग शादी को लेकर विवादों में आए। 

खबरों की माने तो महेश भट्ट साहब ने एक फिल्म मैगजीन के लिए बेटी पूजा संग एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट में वह पूजा संग लिप टू लिप किस करते नजर आए थे। यह तस्वीर जब मैगजीन के कवर पेज पर छपी तो हंगामा हो गया। लोग भट्ट साहब की अलोचना करते हुए इसका जमकर विरोध किया। 

Shilpa Shetty ने कहा Akshay ने मेरा इस्तेमाल किया, मै वर्जिन थी तब उसने….

मीडिया में यह मुद्दा खूब उठा और उनकी जमकर किरकिरी हुई। इन फोटोशूट के लिए महेश भट्ट को जान से मारने तक की धमकी मिली। विवाद काफी बढ़ा। बढ़ते विवाद को खत्म करने के लिए महेश भट्ट ने एक पत्रकारवार्ता रखी। लेकिन इस पत्रकार वार्ता में उनकी मुसीबत घटने की बजाय और बढ़ गई। 

Actress Anveshi Jain की फोटो देख दंग रह जाएंगे आप, फिगर और हॉट सीन से मचाई तबाही

दरअसल हुआ यूं कि प्रेसवार्ता के दौरान महेश भट्ट ने यह बयान दे दिया कि पूजा अगर उनकी बेटी न होती तो वह उससे शादी कर लेते। उनके द्वारा बेटी के प्रति इस तरह के बयान देते ही और बवाल मच गया। यह विवाद बढ़ता ही जा रहा था। बाद में भट्ट साहब ने सफाई देते हुए कहा कि फोटोशूट को लेकर जिस तरह से उन आरोप लगे वह उससे परेशान होकर डिप्रेशन में चले गए थे। 

राम मंदिर को लेकर अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, शेयर की गौरवान्वित करने वाली तस्वीर

वह क्या कह रहे थे उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने पूजा से शादी करने जैसा बयान दे दिया।  महेश भट्ट के इस बयान के बाद मामला थोड़ा-बहुत ठण्ड तो हुआ, उन पर आरोप-प्रत्यारोप बीच-बीच लगते रहे।

बाॅबी देओल की फिल्म Classof83 का First look आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

FacebookTwitterWhatsApp
Telegram
Google NewsInstagram

 

Similar News