बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना ने कहा फिल्म 'खामोशियाँ' में बोल्ड सीन करने के लिए Sapna Pabbi ने भारी मात्रा में ड्रग्स लिया था और महेश भट्ट उन्हें...

बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना ने कहा फिल्म 'खामोशियाँ' में बोल्ड सीन करने के लिए Sapna Pabbi ने भारी मात्रा में ड्रग्स लिया था और महेश भट्ट;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना ने कहा फिल्म 'खामोशियाँ' में बोल्ड सीन करने के लिए Sapna Pabbi ने भारी मात्रा में ड्रग्स लिया था और महेश भट्ट उन्हें…

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद ड्रग्स मामले की जांच में कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेस का नाम सामने आया । NCB के द्वारा जांच में दीपिका, श्रद्धा, रकुल, सारा समेत कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम सामने आया था।
जानकारी के मुताबिक महेश भट्ट और उनके भांजे पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस लवीना लोध (Luviena Lodh ) ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) पर 1 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।

लवीना ने बताया कि फिल्म 'खामोशियां' की एक्ट्रेस सपना पब्बी (Sapna Pabbi) ने भारी मात्रा में ड्रग्स लेकर बोल्ड सीन किया था । लवीना ने कहा कि ड्रग्स भारी मात्रा में महेश भट्ट की सहमत से दिया गया था. आगे लवीना ने कहा कि फिल्म सेट में ज्यादातर ट्रक्स का इस्तेमाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - OPPO ने लांच किया K Series का शानदार 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

लवीना कहती है की वह पिछले 4 साल से महेश भट्ट के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनका कोई नहीं सुन रहा है मजबूरन उन्हें वीडियो जारी कर महेश भट्ट का नाम लेना पड़ा। लवीना के खुलासा के बाद NCB ने सपना पब्बी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

वही लवीना के खुलासे के बाद महेश भट्ट की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक सपना पब्बी ने कहा कि वह इस वक्त लंदन में हैं और कही भागी नहीं है और जल्द ही पूछताछ का जवाब देने के लिए वह NCB के पास जाएँगी.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News