Anil Ambani की पत्नी Tina Ambani के पीछे हाँथ धोकर पड़े थे एक्टर Sanjay Dutt, फिर Rishi Kapoor को...: Bollywood Update News
Bollywood Update News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कहे जाने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) का हमेशा विवादों से नाता रहा है. संजय दत्त फिल्मो को लेकर तो क़म लेकिन अपनी पर्सनली जिंदगी को लेकर हमेशा मीडिया में छाए रहते है.आपको बता दे की टीना अंबानी (Tina Ambani) रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी है. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की बहु टीना का किस्सा हमेशा मीडिया में छाया रहता है. चलिए आज हम आपको बताते है की टीना अंबानी और संजय दत्त का एक दूसरे से कैसा संबंध था.
Anil Ambani की पत्नी Tina Ambani के पीछे हाँथ धोकर पड़े थे एक्टर Sanjay Dutt, फिर Rishi Kapoor को...: Bollywood Update News
Bollywood Update News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कहे जाने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) का हमेशा विवादों से नाता रहा है. संजय दत्त फिल्मो को लेकर तो क़म लेकिन अपनी पर्सनली जिंदगी को लेकर हमेशा मीडिया में छाए रहते है.आपको बता दे की टीना अंबानी (Tina Ambani) रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी है. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की बहु टीना का किस्सा हमेशा मीडिया में छाया रहता है. चलिए आज हम आपको बताते है की टीना अंबानी और संजय दत्त का एक दूसरे से कैसा संबंध था.
गुजराती खानदान से ताल्लुक रखने वाले टीना बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी रह चुकी है. इस बीच टीना ने 21 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था. हालांकि टीना अंबानी फिल्मो में कुछ खास तो नहीं कर पाई लेकिन अपनी लव लाइफ के लिए वो मशहूर हो गई. टीना की निजी लाइफ के बारे में बात करे तो इन्हे प्रोफेशनल रहना पसंद है. पर इनकी में निजी जिंदगी ने हमेशा इनको चर्चे में रखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर संजय दत्त और टीना अम्बानी ने एक साथ फिल्म 'रॉकी' में काम किया था. इस दौरान टीना की सुंदरता देख संजय दत्त उनके मुरीद हो गए और उन्हें प्यार करने लगे थे. इस दौरान धीरे-धीरे टीना भी उन्हें पसंद करने लगी थी. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. वही टीना के प्यार में पागल संजय दत्त को हमेशा उनके ऊपर शक होता था.
इस बीच फिल्म 'कर्ज' में टीना अंबानी के साथ मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) काम कर रहे थे. दोनों की शूटिंग के दौरान संजय दत्त को ये लगने लगा की ऋषि कपूर और टीना एक दूसरे के करीब आ चुके है. और एक-दूसरे को डेट कर रहे है. संजय दत्त के इस शक ने उन्हें दिन-रात परेशान किया और फिर उन्होंने गुस्से में आकर ऋषि कपूर के घर में धावा बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक संजय दत्त उस वक़्त बहुत गुस्से में थे और ऋषि कपूर को पीटने के लिए उनके घर गए थे. संजय दत्त के साथ गुलशन ग्रोवर भी ऋषि कपूर के घर गए थे. इस बीच जब ऋषि कपूर के घर संजय दत्त पहुंचे तो उनकी मुलाक़ात नीता कपूर से हुई थी. जो ऋषि कपूर की पत्नी है. इस बीच संजय के गुस्से को देख नीता समझ गई की अभी संजय को कंट्रोल करना मुश्किल है.
आपको बता दे की संजय और नीता एक-दूसरे के पुराने दोस्त थे. इस बीच नीता ने संजय के शक को बकवास बताते हुए कहा की संजय तुम जैसा सोच रहे हो बिलकुल गलत है. आपको बता दे की उस वक़्त नीता की शादी ऋषि कपूर से नहीं हुई थी और ऋषि और नीता एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नीता ने बताया की हमारी जल्द शादी होने वाली है. जब नीता ने ऐसा कहा तो संजय दत्त ने राहत की साँस ली और फिर वह से फौरन लौट गए.
हालांकि संजय दत्त के गुस्से और नशे के कारण कुछ समय बाद नीता अंबानी ने उन्हें छोड़ दिया। कई साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने खुलासा करते हुए कहा की हां वो नीता को प्यार करते थे. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। आपको बता दे की जल्द ही संजय दत्त की फिल्म KGF PART-2 आने वाली है. जिसमे संजय ने विलन का रोल निभाया है.