Salman Khan के साथ Romantic सीन करने के बाद जब फूट फूट कर रोने लगी थी ये Actress, तो सलमान ने कहा ये चलता रहेगा तो एक्ट्रेस बोली तुम चुप रहो...

Salman Khan के साथ Romantic सीन करने के बाद जब फूट फूट कर रोने लगी थी ये Actress, तो सलमान ने कहा ये चलता रहेगा तो एक्ट्रेस बोली तुम चुप;

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

Salman Khan के साथ Romantic सीन करने के बाद जब फूट फूट कर रोने लगी थी ये Actress, तो सलमान ने कहा ये चलता रहेगा तो एक्ट्रेस बोली तुम चुप रहो...

बॉलीवुड में बोल्ड सीन और रोमांटिक सीन देना आम बात है लेकिन आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बता रहे है जिसने बहुत ही कम फिल्मो में रोमांटिक सीन की हो. आपको बता दे की Salman Khan बहुत ही कम मूवी में Romantic सीन की है. मिली जानकरी के मुताबिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की मुख्य Actress रहीं भाग्यश्री जिनका जन्म 23 फरवरी 1969 को मुंबई में हुआ. भागयश्री मिरज के शाही पटवर्धन परिवार से ताल्लुकात रखती हैं. इनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन. सांगली के राजा विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन इनके पिता हैं. गौरतलब है कि भाग्यश्री उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने हिट होते करियर के बीच शादी कर बड़ी गलती कर दी थी.

उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखिए..

भाग्यश्री ने एक बार फिर 2001 में बॉलीवुड में वापसी की. लेकिन कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक बार फिर टीवी की दुनिया की और रुख कर लिया. कई मराठी, तेलुगु और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया. इस उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है. वे अपने फिटनेस, फैमिली, वेकेशन और फोटोशूट की कई सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

जब तीन बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थी Bollywood के यह फेमस एक्ट्रेस, फिर 22 साल बड़े अभिनेता के साथ रचाई शादी

मैंने प्यार किया फिल्म के गाने कबूतर जा जा जा के दौरान भाग्यश्री फूट-फूट कर रोने लगी थी. दरअसल, एक सीन में भाग्यश्री को सलमान को गले लगाना था. शूटिंग के बाद वह रोने लगी. सलमान घबरा गए. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब रोने का कारण पूछा तो भाग्यश्री ने कहा- ”मैं कंजर्वेटिव फैमिली से हूं. पहले मैंने कभी किसी को इस तरह से गले नहीं लगाया था. इसलिए मैं घबरा गई थी” इसके बाद सूरज बड़जात्या ने कहा कि वह जैसे चाहे वैसे सीन शूट कर सकती हैं.

अक्षय की सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स में होगी रिलीज, नहीं बढ़ेगी आगे डेट, पढ़िए…

सुशांत केस में चौका देने वाला मामला, चाबी वाले ने खोला 14 जून का राज

जब आधी रात इस एक्टर के घर से खींचकर Shraddha kapoor को निकाला था शक्ति कपूर ने बाहर, कुछ ऐसी थी लव स्टोरी

[signoff]

Similar News