आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह?
आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह? सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए;
आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में शनिवार को बॉलीवुड की सबसे बड़ी पेशी हुई। NCB (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण से साढ़े पांच घंटे, श्रद्धा कपूर से 6 घंटे और सारा अली खान से पांच घंटे पूछताछ की। दीपिका सारा और श्रद्धा के मोबाइल जप्त कर लिए गए. इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है पूछताछ के दौरान दीपिका 3 बार रोई. उनकी आँखों में आंसू आ गए थे
जब एनसीबी अफसर ने जोड़े दीपिका के सामने हाथ
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जब एनसीबी दीपिका से सवाल-जवाब कर रही थी, तब दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था. वे रोने लगी थीं. अब ये देख एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी थी. बकायदा हाथ जोड़कर एनसीबी अफसरों ने दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा. दीपिका को बताया गया कि अगर वे सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा.
एनसीबी ने साढ़े पांच घंटे पूछताछ की, दीपिका से सुशांत और रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पुछा गया. एनसीबी का पूरा ध्यान दीपिका और करिश्मा के बीच हुई चैट पर था जिसमे उनकी और करिश्मा की बात ड्रग्स को लेकर हुई थी। वैसे उस चैट को लेकर दीपिका ने भी बड़ा कबूलनामा किया है.
करण जौहर के पार्टी में शामिल हुए थे शाहिद कपूर, मलाइका अरोरा सहित कई बड़े सितारे, बढ़ेगी मुश्किलें, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram