शादी के एक साल बाद ही इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस Sruthi Shanmuga Priya पर टूटा दुखों का पहाड़, पति की मौत से सदमे में

Actress Sruthi Shanmuga Priya Husband Arvind Shekhar Death News: टीवी और तमिल की एक्ट्रेस Sruthi Shanmuga Priya के पति अरविंद शेखर अब इस दुनिया में नहीं रहे।;

Update: 2023-08-05 09:02 GMT

Actress Sruthi Shanmuga Priya Husband Arvind Shekhar Death News: टीवी और तमिल एक्ट्रेस Sruthi Shanmuga Priya के पति अरविंद शेखर अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्ट्रेस के सिर पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस Sruthi Shanmuga Priya ने हाल ही में अपने पति Arvind Shekhar के साथ वेडिंग एनिवर्सिरी मनाई थी। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने पिछले साल 27 मई को शादी की थी। 

अभिनेत्री श्रुति शनमुगा प्रिया के पति का हुआ निधन

टीवी स्टार Sruthi Shanmuga Priya के पति अरविंद शेखर भी काफी फेमस थे। कपल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव था और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरविंद शेखर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। अपने पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद इमशोनल पोस्ट शेयर किया है। 



Tags:    

Similar News