प्रकृति की रंग में नजर आई अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, वीडिया देख फैंस ने कहा...
फिल्म ‘गोल्ड‘ में अक्षय कुमार की हिरोइन रही मौनी राय इन दिनों प्रकृति के रंग डूबी हुई नजर आई। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में;
प्रकृति की रंग में नजर आई अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, वीडिया देख फैंस ने कहा...
फिल्म ‘गोल्ड‘ में अक्षय कुमार की हिरोइन रही मौनी राय इन दिनों प्रकृति के रंग डूबी हुई नजर आई। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को देख फैंस ने कहा, वाह! क्या प्राकृति मनोरम दृश्य हैं। मौनी राय आपने तो दिल खुश कर दिया था।
Sunny Leone ने कहा जब छोटी थी तो मुझे गलत जगह फेक दिया गया, मेरे साथ नरक जैसा व्यवहार हुआ, अब मै सबसे…
वीडियो के कैप्शन में मौनी ने लिखा कि ‘विश्वास मुस्कुराहट और सांस लो, उस धड़कते दिल को दो। बताते चले कि मौनी राय इन दिनों सोशल मीडिया में खूब छाई हुई हैं। वह अपने ग्लैमरस लुक से सबको अपना दीवाना बनाए हुए हैं। मौनी राय इस वीडियो में ब्लैक कलर का ड्रेस पहने हुए हैं। जो उन खूब फब रहा हैं।
मौनी बीते दिनों फूलों की वादियों में पोज देती हुई नजर आई थी। उनकी इस तस्वीर को उनके चाहने वालों ने जमकर लाइक किया था। बताते चले कि मौनी राय टीवी सीरियल से अपने अभिनय की शुरूआत की थी। इसके बाद वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड‘ में उनकी हिरोइन के रूप में नजर आई। इसके बाद मौनी राय साल 2019 में ‘मेड इन चाइना‘ रोमियो वाल्टर, जैसी फिल्मों में नजर आई। मौनी इन फिल्मों के अलावा ‘ब्रम्हास्त्र‘ एवं मुगल में भी नजर आने वाली हैं।
Malaika ने कहा Salman को मै नहीं पसंद लेकिन दुनिया मेरी दीवानी, अब कुछ कर दिया ये काम…
फिल्मों से पहले मौनी राय ने ‘सास भी कभी बहू थी‘ जैसे सीरियल से लोगों का दिल धड़का चुकी हैं। अब वह फिल्मों में शानदार अभिनय से सबको अपना दीवाना बना रही हैं। बहरहाल मौनी राय इन दिनों सोशल मीडिया में खासा एक्टिव हैं। जहां उनकी डेली एक्टिविटी देखने को मिलती है।