एक्ट्रेस बिपासा वसु ने खुद शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
एक्ट्रेस बिपासा वसु ने खुद शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा वसु अपने ग्लैमरस के अवतार के लिए फेमस है. उन्होंने ने;
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा वसु अपने ग्लैमरस के अवतार के लिए फेमस है. उन्होंने ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो पोस्ट कर अपने फैन की अटेंशन पा रही है. विपासा वसु सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. बिपासा अपने कर्वी फिगर के लिए जानी जाती है. बिपासा वसु इंटरनेट पर अपनी कुछ बोल्ड फोटो शेयर की. ये फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
बिपासा वसु ने जैसे ही फोटो पोस्ट की, वायरल होने लगी. इन फोटो पर फैंस का रिस्पांस शानदार आ रहा. बिपासा का हॉट लुक दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
बिपाशा बसु बॉलीवुड में सबसे फिट और परफेक्ट लुक के लिए जानी जाती हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जमकर जिम में पसीना बहाती हैं और फैंस को भी इंस्पायर करती हैं। वहीं स्टाइल के मामले में डिफरेंट भी बिपाशा दूसरी हीरोइनों से एकदम अलग हैं।
इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब कमेंट किये। किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो. तो किसी ने कहा कि वो लोग स्क्रीन पर मिस कर रहे है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
बिपाशा बसु की इंस्टाग्राम पर bipashabasusinghgrover नाम से अकाउंट हैं। जहां उन्हें 8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
बिपासा की शादी
वैसे बिपासा का अफेयर तो वैसे कई स्टार्स के साथ था पर इन्होने शादी टीवी से फिल्मो तक सफर तय करने वाले करणसिंह ग्रोवर के साथ की.
बिपासा वसु ने अपना कैरिएर मॉडलिंग से स्टार्ट किया था. और 2001 में फिल्म अजनबी से फ़िल्मी जगत में कदम रखा.