जो राम को लाए जनता उनको लाई: यूपी में फिर लहराया भगवा, योगीमय हुआ राज्य, बीजेपी की प्रचंड जीत
Whose government in UP: एक बार फिर बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है
यूपी में किसकी सरकार: उत्तरप्रदेश एक बार फिर से योगीमय हो गया, यूपी में फिर भगवा फेहराया गया, भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में 274 सीटों में चुनाव जीत कर बहुमत के साथ फिर से अपनी सरकार कायम कर दी है. 37 साल बाद यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा अपनी सरकार बनाने जा रही है। चुनाव नतीजे आने के पहले ही लखनऊ सहित यूपी के अन्य शहरों में मौजूद बीजेपी दफ्तरों में होली शुरू हो गई थी।
उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा सीटों में योगी सरकार ने 274 सीटों में चुनाव जीत लिया है, इसी के साथ जो पार्टियां 300 के पार बहुमत लाने का दावा करती थीं अब वो EVM हैक होने की शिकायत करती नज़र आ रही हैं. यूपी की जनता ने अपना फैसला सुनाया है. जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे वाला गाना सच साबित हो गया है।
यूपी में चुनाव जीतने के बाद योगी ने कहा जोश में होश नहीं खोना है, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में इतिहास रच दिया है. यूपी देश में आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। इसलिए, यूपी में देश और दुनिया की नज़रें। आज बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। मैं इस बहुमत के लिए यूपी जनता का आभार करता हूं। मैं सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं जिनके परिश्रम से भाजपा को अपनी सहयोगी दलों के साथ इतनी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। मतगणना के बारे में जो भाम्रक प्रचार किया जा रहा था। लोगों ने उसको दरकिनार किया है। आप सबको इसकी बधाई। निर्वाचन आयोग को भी धन्यवाद । सीएम योगी ने कहा, कि हमें जोश में होश नहीं खोना है।
सपा का क्या हाल है
बहुत बुरा हाल है, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को यह लगता था कि वह दोबारा सत्ता में वापस लौटेंगे लेकिन डबल इंजन की सरकार के आगे उनकी साईकिल की रिम टेढ़ी हो गई. समाजवादी पार्टी ने शरुआती रुझान में अच्छा खाता खोला लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग ख़त्म होने की कगार पर आई, सपा की हवा निकल गई. अखिलेश यादव की पार्टी सिर्फ 124 सीटों में चुनाव जीत सकी. यूपी में इतनी भी गुंजाईश नहीं बची है कि बीजेपी के खिलाफ खड़ी सभी पार्टियां गठबंधन करके बीजेपी को हरा सकें एयर यूपी की सत्ता में काबिज हो सकें
चद्रशेखर रावण का क्या हुआ
योगी के सामने रावण की टिकट का वध हो गया, जाहिर है यूपी के सीएम वाली विधानसभा गोरखपुर से भीम आर्मी के चद्रशेखर रावण भी चुनाव लड़ रहे थे. योगी के सामने रावण की टक्कर होने जैसी कोई बात ही नहीं थी, गोरखपुर से रावण को सिर्फ 5000 मिले
अखिलेश यादव को कितने वोट मिले
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सपा नेता अखिलेश यादव करहल विधानसभा से चुनाव जीत गए, यहां नतीजे एकतरफा रहे
मुख़्तार अंसारी के बेटे चुनाव हारे
यूपी के मऊ सीट में सुभासपा से चुनाव लड़ रहे कुख्यात बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी चुनाव हार गए. बीजेपी के अशोष सिंह मऊ से चुनाव जीत गए
स्वामी प्रसाद यादव का क्या हुआ
चुनाव के पहले बीजेपी का दामन छोड़ सपा का हाथ थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जिस साईकिल पर सवार थे उसके पहिये पंचर हो गए, स्वामीप्रसाद मौर्य चुनाव हार गए और बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा की फाजिलनगर से जीत हो गई, स्वामी प्रसाद मौर्य 11 हज़ार वोटों से पीछे रह गए.
कांग्रेस की लाई लूट गई
यूपी में लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देकर चुनाव में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा का जादू नहीं चल पाया, जितना कांग्रेस ने यूपी में माहौल बनाया था वो सिर्फ दिखावा निकला। यूपी में कोंग्रस 403 सीटों में सिर्फ 2 विधानसभा सीट में जीत सकी.
बहुजन समाजवादी पार्टी को कितनी सीट मिली
कभी यूपी में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी लेकिन अब ऐसे हालात हैं कि बसपा को यूपी में सिर्फ1 सीट में जीत मिल सकी वहीं अन्य के नाम 2 सीटें हुई