NDA Vs INDIA लोकसभा चुनाव 2023 कौन जीतेगा? आंकड़े क्या कहते हैं
NDA Vs INDIA Who will win Lok Sabha Elections 2023: देश में सिर्फ दो प्रमुख दल बचे हैं एक बीजेपी की लीड वाली NDA और कांग्रेस की लीड वाली INDIA
NDA Vs INDIA Who Will Win: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनितिक पार्टियां तैयार हैं. एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली 38 दलों की पार्टी NDA है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में 26 दलों की पार्टी INDIA. Lok Sabha Chunav 2024 में जो होना है इन्ही दोनों के बीच होना है. मोदी विरोधी 26 पार्टियों को जोड़कर कांग्रेस ओवर कॉंफिडेंट दिखाई दे रही है. तो उधर NDA को खुद की आगामी जीत पर पूरा भरोसा है. ये दोनों दल जो कर लें अंतिम में फैसला जनता को ही करना है.
कौन घोटालेबाज है, कौन झूठा-मक्कार पब्लिक सब जानती है. इन राजनीतिक दलों को लगता है कि मंच में एकसाथ आकर खड़े होने से और पार्टी का नाम देश के नाम पर रखने से पब्लिक भावुक हो जाती है. देखा जाए तो प्रधान मंत्री मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी पार्टी के पास एक भी चेहरा नहीं है. ऊपर से पूरे विपक्ष के पास इतनी लोकसभा सीटें नहीं हैं जितनी खाली BJP के पास हैं.
INDIA Vs NDA कौन जीतेगा?
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 लोकसभा सीटों में जीत मिली। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को मिलाकर 353 सीटों में जीत हासिल हुई. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत (BJP vote percentage in Lok Sabha elections 2019) 35% रहा और NDA का वोट प्रतिशत 45% रहा.NDA को 60.37 करोड़ वोट मिले जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने 282 सीटों में जीत हासिल की और NDA ने 336 सीटों में जीती थीं.
अगले चुनाव में दोनों की जीत और बढ़ गई लोसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें जीत पाई और कांग्रेस के नेतृत्व के गठबंधन ने सिर्फ 92 सीटें जीती। जबकी लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों में जीत पाई और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सिर्फ 59 सीटें जीतीं।
भारत में टोटल 545 सीटों में लोकसभा चुनाव होता है.चुनाव जीतने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 272 सीटों में जीत हासिल करनी पड़ती है यानी सीधा-सीधा 50% वोट पाने होते हैं. मौजूद वक़्त में NDA के पास लोकसभा सीटों की संख्या 352 है और बाकी विपक्ष के पास सिर्फ 193 सीटें हैं. यानी विपक्ष को अगर पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में हराना है तो उसे अपनी 193 सीटों में तो जीतना ही पड़ेगा साथ ही उन 79 सीटों में चुनाव जीतना पड़ेगा जो NDA और BJP के पास हैं. और ऐसा कर पाना उतना भी आसान नहीं होगा।
BJP Lok Sabha Seats Statewide 2019:
उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटें: यहां 80 लोकसभा सीटें हैं जिसमे 62 में बीजेपी हैं
महाराष्ट्र में लोकसभा सीटें: यहां 48 लोकसभा सीटों में 23 बीजेपी के पास हैं
बिहार में लोकसभा सीटें: यहां 40 सीटों में 17 बीजेपी के पास हैं
आंध्र प्रदेश में लोकसभा सीटें: यहां 25 सीटें हैं जिनमे बीजेपी के पास कोई भी सीट नहीं है और ना ही कांग्रेस के पास
तमिलनाडु में लोकसभा सीटें: यहां 39 सीटें हैं जिसमे बीजेपी के पास 5 और कांग्रेस के पास 9 सीटें हैं
मध्य प्रदेश में लोकसभा सीटें: यहां 29 सीटें हैं जिनमे BJP के पास 28 सीटें हैं कर्नाटक में लोकसभा सीटें: यहां 28 सीटों में 25 बीजेपी के पास हैं
गुजरात में लोकसभा सीटें: यहां 26 सीटों में पूरी 26 बीजेपी के पास हैं
राजस्थान में लोकसभा सीटें: जहां 25 सीटों में 24 बीजेपी के पास हैं
उड़ीसा में लोकसभा सीटें: यहां 21 सीटों में 8 बीजेपी और 12 BJD के पास हैं
केरल में लोकसभा सीटें: केरल जैसे राज्य में भी 20 सीटों में BJP की 15 सीटें हैं
इसी तरह तेलंगाना कि 17 सीटों में 4 में बीजेपी है, असम की 14 सीटों में 9 में बीजेपी है, झारखंड की 14 सीटों में 12 बीजेपी की हैं, पंजाब की 13 सीटों में 4 बीजेपी की हैं, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में 9 में बीजेपी है, हरियाणा कि 10 सीटों में 7 बीजेपी की हैं, दिल्ली की 7 सीटों में 7 की 7 बीजेपी के पास हैं. बाकी राज्यों में एक्का-दुक्का सीटें हैं जिनमे NDA, BJP और INC की कुछ-कुछ सीटें हैं.
नाम INDIA भर रख लेने से पब्लिक पर इम्पैक्ट नहीं पड़ने वाला, विपक्षी दलों को जनता की साइकोलॉजी से खेलने के अलावा ये भी साबित करना पड़ेगा कि उनके पास ऐसा नेता है जो भारत को विश्व में आगे ले जाने की काबिलियत रखता है. और शायद विपक्ष के पास ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं है.