Who Is Ishudan Gadhvi: ईशुदान गढ़वी कौन हैं जो AAP के गुजरात मुख्यमंत्री उम्मीदवार बन गए हैं

कौन है ईशुदान गढ़वी: अरविन्द केजरीवाल ने राज्य की जनता से पुछा था 'आप किस नेता को सीएम बनाना चाहते हैं?';

Update: 2022-11-04 12:17 GMT

ईशुदान गढ़वी: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम उजागर कर दिया है. AAP ने Gujarat CM कैंडिडेट के रूप में ईशुदान गढ़वी (Ishudan Gadhvi) को चुना है. दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात की जनता से पुछा था 'आप किस नेता को CM बनाना चाहते हैं?' जिसपर 16.48 लाख लोगों ने वोट किया और 73% वोट Ishudan Gadhvi को मिले। 

 जिस तरह केजरीवाल ने गुजरात में जनता से पूछकर CM कैंडिडेट चुना ठीक वैसे ही उन्होंने पंजाब की जनता से पूछकर भगवंत मान को अपना उम्मीदवार बनाया था और मान चुनाव जीत  भी गए थे. 

गुजरात विधानसभा चुनाव 

आम आदमी पार्टी ने Gujarat Assembly Elections 2022 के लिए अपने 108 कैंडिडेट्स का नाम एलान कर चुकि है. गुजरात में AAP एकलौती ऐसी पार्टी है जिसने 100 से ज़्यादा कैंडिडेट्स के नाम जनता के सामने लाकर रख दिए हैं. 

कौन हैं ईशुदान गढ़वी

Who Is Ishudan Gadhvi: ईशुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले गुजराती पत्रकार थे. उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता में बहुत नाम कमाया है. इसी लिए गुजरात की जनता उन्हें काफी पसंद करती है. 

Ishudan Gadhvi Background 

ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी, 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के पिपालिया गांव में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरआत दूरदर्शन से की थी बाद में 2015 में ही ईशुदान वीटीवी गुजराती में चले गए. अगले कई सालों तक वो वहां 'महामंथन' नाम का न्यूज शो होस्ट करते रहे. 

2015 में उन्होंने डांग और कापरड़ा में पेड़ों की अवैध कटाई के पीछे के घोटालों को उजागर किया. इस खबर के जरिए उन्होंने गुजरात सरकार को ऐक्शन लेने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद गढ़वी की पहचान 'निडर पत्रकार' की बन गई थी 

ईशुदान कहते हैं कि  "मैं लोगों की सेवा के लिए मीडिया में आया था और लोगों ने मुझे पसंद किया. लेकिन मुझे लगा कि मीडिया में रहकर मैं कुछ लोगों की सेवा कर सकता हूं. इसलिए मैंने ये इंडस्ट्री छोड़ दी और राजनीति में आ गया ताकि ज्यादा लोगों के लिए काम कर सकूं." 

Tags:    

Similar News