मेघालय में पीएम मोदी की रैली को अनुमति नहीं मिली!

PM Modi's rally in Meghalaya denied permission: मेघायलय में देश के प्रधानमंत्री को रैली करने से रोका गया है

Update: 2023-02-22 07:26 GMT

PM Modi's rally in Meghalaya denied permission: मेघालय सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री को राज्य में रैली करने से रोकने का काम किया है. मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए पीएम खुद यहाँ जाकर चुनावी रैली करने वाले थे. मगर राज्य सरकार ने पीएम मोदी को यहां रैली करनी की अनुमति ही नहीं थी. बता दें कि मेघालय के तुरा में पीएम की रैली होने वाली थी. 

पीएम मोदी को रैली करने की अनुमति न देने के मामले में बीजेपी ने मेघालय सरकार को निशाने में लिया है. बीजेपी का कहना है कि मेघालय के मुख्यमंत्री ने जो किया है उसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। मेघालय के लोग अपने राज्य के मुख्यमंत्री से नफरत करेंगे 

मेघालय में का सीएम डरा हुआ है 

मेघालय के बीजेपी प्रवक्ता बेनार्ड एन मारक ने मंगलवार को कहा कि- मेघालय का सीएम डरा हुआ और असुरक्षित है. उन्होंने कहा- खेल एवं युवा मामले विभाग के डायरेक्टर ने डरे हुए के इशारे पर हमें पीए संगमा स्टेडियम में रैली की परमिशन नहीं दी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुख की बात है कि एक प्रधानमंत्री को उसकी जनता से मिलने से रोक दिया गया। 

संगमा को हारने का डर 

बीजेपी ने कहा है कि मेघालय के सीएम संगमा को चुनाव हारने का डर है. इस डर ने उन्हें पागल बना दिया है. गारो हिल्स के लोग इस फैसले के लिए संगमा से जीवनभर नफरत करेंगे। हालांकि नेशनल रूलिंग पार्टी NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM संगमा ने BJP के इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम की रैली को रोकने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। 

मेघालय के सीएम ने क्या कहा 

पीएम की रैली को अनुमति न देने के आरोपों पर मेघालय सीएम ने कहा- "चुनावी प्रचार रैली की परमिशन इलेक्शन कमीशन और जिला प्रशासन देता है। तभी पोल पैनल को निर्देश भेज गए थे। सभी अनुमति चुनाव आयोग से मिलती हैं। इसी के आधार पर जिला प्रशासन एक्शन लेता है. इस मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है. 

Similar News