कांग्रेस अध्यक्ष का ओवर कॉन्फिडेंस: खड़गे ने कहा- चाहे मोदी-शाह जैसे 100 आ जाएं, 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी

मल्लिकार्जुन खड़गे फ़िलहाल पूरे भारत की पार्टियों को एक करके बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयार करने में लगे हैं;

Update: 2023-02-22 08:34 GMT

लोकसभा चुनाव 2024: भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है, बीजेपी ने इसके लिए पिछले साल अगस्त से ही तैयारी शुरू कर दी थी मगर कांग्रेस अबतक अपनी टीम बनाने में जुटी हुई है. 'रस्सी जल गई मगर बल नहीं टूटा' वाली कहावत कांग्रेस पर फिट बैठ रही है. कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है मगर इनका ओवर कॉन्फिडेंस कम नहीं हो रहा. 

कांग्रेस वास्तविकता से कोसो दूर है और सिर्फ अपनी काल्पनिक लक्ष्यों की बात कर रही है. हाल ही में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ऐसे दावे किए हैं जिसे सुनकर जनता को हंसी आ रही है. 

खड़गे ने कहा, 100 मोदी-शाह भी कांग्रेस को जीतने से नहीं रोक सकते 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में केंद्र की सरकार बनने जा रही है. नागालैंड में रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा- भले ही ऐसे 100-100 नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्यों न आ जाएं लेकिन सरकार तो सिर्फ कांग्रेस की बनेगी 

जिन्होंने मोदी को जिताया वही सबक सिखाएगें 

खड़गे ने कहा-  मोदी कहते हैं कि वो ऐसे अकेले आदमी हैं जो देश का सामना करते हैं. इस देश में दूसरा इंसान उन्हें छु नहीं सकता। कोई लोकतांत्रिक व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता। आपको (मोदी) ये याद रखना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, आप तनशान नहीं हैं. आपको लोगों ने चुना है और आपको चुनने वाले लोग 2024 में सबक सिखाएंगे 

बीजेपी ने आजादी के लिए जान नहीं दी 

खड़गे ने अपनी खराब जनरल नॉलेज का इस्तेमाल भी नागालैंड रैली को सम्बोधित करने के लिए किया उन्होंने कहा- कांग्रेस ने देश की आज़ादी के लिए जान दी है, भाजपा का एक आदमी भी आज़ादी के लिए मरा हो तो बताइये। शायद खड़गे को यह मालूम नहीं है कि देश की आज़ादी के बाद बीजेपी वजूद में आई है. 

गांधी को इन्होने मारा 

जो महात्मा गांधी देश की आज़ादी के लिए लड़ रहा था, उन्हें इन लोगों ने मार डाला, ऐसे लोग देशभक्ति की बात करते हैं. हमें सीखा रहे हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने बलिदान किया, भाजपा में किसने अपनी जान दी? उन्हें लगता है आज़ादी 2014 में आई है, उन्हें 1947 याद नहीं है.  


Similar News