विपक्षी एकता मोदी को हारने की रणनीति या कांग्रेस को खत्म करने का फार्मूला?

देश में सबसे ज्यादा सीटों में जीत हासिल करने वाली बीजेपी को हराना इतना आसान नहीं है जितना राहुल गांधी समझ रहे हैं;

Update: 2023-06-23 07:03 GMT

Modi Vs All: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 कई सारी पार्टियों के बीच नहीं बल्कि Modi Vs All होगा। क्योंकी अकेले कांग्रेस के बस की बात नहीं है कि वो देश के सत्ता से बीजेपी को हटा सके. इसी लिए कांग्रेस उन लोगों का साथ मांग रही है जो कभी खुद कांग्रेस से अलग हो गए थे. विपक्ष का महागठबंध भले ही विपक्षी एकता कहलाया जा रहा है लेकिन ये लोग चुनाव आते-आते खुद एक दूसरे की टांग खींचना शुरू कर देंगे। 

खुद को ईमानदारी का पुतला बताने वाले अरविंद केजरीवाल चारा घोटाला के दोषी लालू प्रसाद यादव के साथ हाथ मिला रहे हैं. ममता बनर्जी पर बरसने वाली कांग्रेस उन्हें दंडवत प्रणाम कर रही है. कांग्रेस से अलग हुए शरद पवार फिर से कांग्रेस की लीडरशिप पर भरोसा करने लगे हैं और बिहार से कांग्रेस का बंटाधार करने वाले नितीश कुमार इस विपक्षी एकता का नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन इन सभी 15 विपक्षी पार्टियों ने अबतक यह तय नहीं किया है कि लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट कौन होगा? क्या जनता राहुल गांधी को चुनेगी या नितीश कुमार को? 

विपक्ष सीटों का बंटवारा कैसे करेगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्षी महागठबंधन 450 सीटों में बीजेपी कैंडिडेट्स के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतारेगा। यानी बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक चेहरा होगा। बंगाल में सिर्फ TMC के ही उम्मीदवार होंगे, बिहार में सिर्फ RJD-JDU के, एमपी में कांग्रेस के, यूपी में सपा के इसी तरह हर राज्य की लोकल पार्टियां सिर्फ अपनी पार्टी के कैंडिडेट्स को उतारेगी। यह कुछ हेड और टेल जैसा होगा। 

ममता बनर्जी ने तो साफ़ कह दिया है कि TMC कर्नाटक में कांग्रेस का साथ दे और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस TMC के खिलाफ चुनाव लड़े ऐसा नहीं चलेगा। अगर आप कुछ अच्छा हासिल करना चाहते हैं तो आपको कुछ क्षेत्रों में त्याग करना पड़ेगा।

देश में टोटल 543 लोकसभा सीट हैं. जिसमे से कांग्रेस के पास सिर्फ 52 सीटें हैं. और पूरे विपक्ष की सीटों को मिला दें तो भी बीजेपी 190+ सीटों से आगे है. 

अगर ममता बनर्जी के फॉर्मूले को अप्लाई किया गया तो कांग्रेस आगामी चुनाव में 227 सीटों से ज्यादा में अपने कैंडिडेट्स नहीं उतार पाएगी। पिछले बार कांग्रेस ने 421 सीटों में अपने कैंडिडेट्स खड़े किए थे और जीत सिर्फ 52 में मिली थी. कहीं मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस खुद को ही न समाप्त कर ले 


Tags:    

Similar News