NDA की बैठक में शामिल हुए 38 दलों के नाम, मीटिंग शुरू, पीएम मोदी अध्यक्षता कर रहे
Names of 38 parties involved in NDA meeting: कांग्रेस की INDIA में 26 तो NDA के पास 38 पार्टियों का समर्थन है;
NDA Meeting Today: दिल्ली के अशोका होटल में NDA की मीटिंग मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो गई है. इस बैठक में बीजेपी का साथ देने वाले 38 दल शामिल हो रहे हैं. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान मंत्री मोदी कर रहे हैं. इस मीटिंग में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हो रहे हैं जो इससे पहले पटना में हुई विपक्षी एकता बैठक में भी शामिल हुए थे. लेकिन अब उन्होंने NDA का दामन थाम लिया है.
NDA मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान NDA साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा टाइम टेस्टेड गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।
NDA की 38 पार्टियों के नाम
- बीजेपी
- शिवसेना (एकनाथ शिंदे)
- NCP (अजीत पवार)
- RLJP
- AIADMK
- अपना दल
- NDPP
- ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन
- सिक्किम क्रन्तिकारी मोर्चा
- इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा
- नागा पीपुल्स फ्रंट्स
- रिब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया
- पट्टलि मक्क्ल कच्छी
- तमिल मनीला कांग्रेस
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल
- सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी
- शिरोमणि अकाली दल
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
- जननायक जनता पार्टी
- प्रहार जनशक्ति पार्टी
- जन सुराज्य शक्ति पार्टी
- कुकी पीपुल्स अलायंस
- यूनाइटेड डोमोक्रेटिक पार्टी
- हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
- निषाद पार्टी
- ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस
- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
- जन सेना पार्टी
- हरियाणा लोकहित पार्टी
- भारत धर्म जन सेना
- केरल कामराज कांग्रेस
- पुथिया तमिल ग्राम
- लोक जनशक्ति पार्टी
- गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
- नेशनल पीपुल्स पार्टी
- मिजो नेशनल फ्रंट
- असम गण परिषद
- राष्ट्रीय समाज पार्टी
इन सभी पार्टियों की लोकसभा सीटों की गिनती करें तो NDA के पास टोटल 352 सीटें होती हैं. जो कांग्रेस के नए दल INDIA की 26 पार्टियों की लोकसभा सीटों से बहुत ज्यादा है.