Karnataka Election Results 2023 Live Updates: भाजपा ने हार मानी, पीएम मोदी ने कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी
Karnataka Election Results 2023 LIVE : 115 सीट पर लीड कर रही कांग्रेस
कर्नाटक का विधानसभा चुनाव परिणाम आज आ रहा है. 10 मई को यहां 224 सीटों में चुनाव हुए थें, 113 बहुमत का आंकड़ा है. ECI के अनुसार कांग्रेस 115 सीटों में लीड कर रही है, जबकि भाजपा 73 और जेडीएस 29 सीटों पर लीड पर है. 5 सीटें अन्य के खातों में जाती हुई दिख रही हैं.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : भाजपा का तिलिस्म टूटा, अकेले दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस
कर्नाटक में भाजपा का तिलिस्म टूटते हुए दिख रहा है. रुझानों और ECI के आंकड़ों में कांग्रेस बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर रही है. जिससे वह अकेले के दम पर सरकार बना सकती है, कांग्रेस को जेडीएस और अन्य की कोई जरुरत नहीं पड़ने वाली. वहीं हर स्थिति से निबटने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता तैयार हैं, उन्होंने विधायकों के लिए चॉपर तैयार कर रखे हैं और हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कर लिया है.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : विधानसभा चुनाव 2018 में किसे कितनी सीट मिली थी?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी. इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा को 104 सीट, कांग्रेस को 80 और जेडीएस+ को 40 सीटें मिली थी. इसके ठीक पहले 2013 में कांग्रेस को 122, जेडीएस+ को 40 और भाजपा को 40 सीटें मिली थी.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : अब तक के वोट शेयर
ECI के अनुसार, कर्नाटक में 224 में से 180 सीटों पर कांग्रेस 95, भाजपा 61 और जेडीएस 19 सीटों में लीड पर है. अब तक कांग्रेस को 44, भाजपा को 37.1 और जेडीएस को 11.1 फीसद वोट शेयर हुए हैं.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा का लाभ मिला?
कर्नाटक में कांग्रेस ने ऐतिहासिक बढ़त बना रखी है. इससे तो यही लग रहा है की कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाभ मिलता दिख रहा है. हांलाकि स्थानीय मुद्दों पर लोगों की भाजपा से नाराजगी भी एक वजह है. भाजपा के कई मंत्री और दिग्गज नेता चुनाव हारने की कगार पर है.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : किंग मेकर नहीं बन सकेगी जेडीएस
रुझानों में जिस तरह से कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है, और बहुमत के आकड़े के पार चल रही है. इससे यही लग रहा है कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जेडीएस की जरुरत नहीं पड़ेगी. यानी इस बार जेडीएस किंग मेकर नहीं बन सकेगी.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : ECI की वेबसाइट में भी कांग्रेस को बढ़त
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट में भी कांग्रेस ने जबरदस्त बढ़त बना रखी है. वेबसाइट के अनुसार 140 सीटों की गिनती जारी है, जिसमें कांग्रेस 74, भाजपा 45 और जेडीएस 16 सीटों पर लीड पर है, जबकि 5 सीटों पर अन्य लीड पर हैं.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की सेंध
रुझानों में कांग्रेस बहुमत से आगे दिखाई दे रही है. भाजपा के दिग्गज नेताओं के गढ़ में भी कांग्रेस ने जोरदार बढ़त बना रखी है.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : कांग्रेस 117 पार
रुझानों में कांग्रेस 117 से आगे चल रही है. भाजपा 79 सीटों पर आगे है. बेंगलुरु शहर में कांग्रेस 13, भाजपा 14 और जेडीएस एक सीट से आगे चल रही है.
Karnataka Election Results 2023 LIVE : हनुमान मंदिर पहुंची प्रियंका गाँधी
आज कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ रहें हैं, इस बीच कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी शिमला में हनुमान मंदिर पहुंची हुई है. वे बजरंगबली से आशीर्वाद ले रही हैं. उनके चेहरे में एक मुस्कान सी है और कर्नाटक में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.