Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक चुनाव का एग्जिट पोल, किसकी सरकार बन रही?

Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक चुनाव के 5 एग्जिट पोल सर्वे हुए, सिर्फ एक सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिल रहा;

Update: 2023-05-10 14:02 GMT

Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. मतदान ख़त्म होते ही कर्नाटक चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ गया है. Karnataka Exit Poll के लिए 5 सर्वे हुए हैं और सिर्फ एक सर्वे में बीजेपी बहुमत के साथ दिखाई दे रही है जबकि बाकी 4 सर्वे में किसी भी पार्टी को इतनी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है कि राज्य में बिना गठबंधन के सरकार कायम की जा सके. 

कर्नाटक चुनाव में सिर्फ 66% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन मदतानों को लेकर विभिन्न न्यूज़ एजेंसियों ने अपने सर्वे कर एग्जिट पोल के परिणाम दिखाए। संभावना यही बन रही है कि इस बार बीजेपी को बिना गठबंधन के लिए सरकार बनाने में बड़ी मुश्किल होगी। यही हाल कांग्रेस और DMK के साथ भी है 

कर्नाटक चुनाव का एग्जिट पोल

Karnataka Election Exit Poll: 5 सर्वे में से एक में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. और बाकी 4 सर्वे वाले JDS पार्टी को किंग मेकर बता रहे हैं. इसका मतलब जो पार्टी JDS से हाथ मिलाएगी वही अपनी सरकार बनाएगी। 

Karnataka Election Exit Poll India TV CNX 

India TV CNX के कर्नाटक एग्जिट पोल में बतया गया है कि राज्य में 105 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. इसके बाद बीजेपी को 85, JDS को 32 सीटें मिल सकती हैं 

Karnataka Election Exit Poll ABP News 

ABP News के सर्वे में बताया गया है कि कांग्रेस को 110-122 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 73-85 और JDS को 21 से 29 के बीच सीटें मिल सकती हैं.

Karnataka Election Exit Poll Zee News 

Zee News के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 103 से 118, कांग्रेस को 82 से 97 और JDS को 28 से 33 सीटों में जीत मिल सकती है 

Karnataka Election Exit Poll News Nation 

NEWS Nation के अनुसार राज्य में बीजेपी को 114, कांग्रेस को 86 और जेडीएस को 21 सीटों में जीत मिल सकती है 

Exit Poll कभी-कभी गलत भी साबित हो सकते हैं. वैसे कर्नाटक चुनाव परिणाम के लिए ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 13 मई को ही नतीजे सामने आ जाएंगे और जो पार्टी 113 सीटें जीतेगी उसकी सत्ता होगी। असली राजनीति तो परिणाम जारी होने के बाद देखने को मिलेगी 

Tags:    

Similar News