शिलांग में पीएम मोदी ने कहा- वो कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, देश कहता है मोदी तेरा कमल खिलेगा
शिलांग में पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड शो किया;
शिलांग में पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड शो किया। चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेघालय की जनता से कहा- जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है।
बता दें कि शिलांग से रैली पूरी करने के बाद पीएम मोदी तुरा में रैली को सम्बोधित करेंगे, इससे पहले शुक्रवार को ही वह नागालैंड के दीमापुर गए थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन में नॉर्थ-ईस्ट को लेकर पहले की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने कहा- North East को ATM बना दिया
नार्थ ईस्ट में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM बना दिया था । सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि भ्रष्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था। कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे पूर्वोत्तर के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया। नागालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी NDA को मिला।
उन्होंने आगे कहा- नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि 'अष्ट लक्ष्मी' मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।
'वो कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, देश की जनता कहती है मोदी तेरा कमल खिलेगा' ये बात पीएम मोदी ने मेघालय के शिलांग में कही. इतना कहते ही रैली तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. ता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी।