कांग्रेस ने मुझे 91 बार गलियां दीं, इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में करते तो ये हालत नहीं होती- पीएम मोदी

PM Modi Ka Bhashan: कर्नाटक के बीदर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया;

Update: 2023-04-29 09:12 GMT

Congress abused me 91 times PM Modi: मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती। ये बात पीएम मोदी ने कर्नाटक के बीदर में चुनावी जनसभा के दौरान कही 

10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं, पीएम मोदी राज्य में दो दिन के दौरे पर गए हैं. उन्होंने सुबह 11 बजे हनुमनबाद में जनसभा को संबोधित किया और सवा एक बजे विजयपुरा में जनसभा में जनता को संबोधित किया 

कांग्रेस ने  मुझे 91 बार गली दी 

पीएम मोदी ने कर्नाटक की अवाम को संबोधित करते हुए कांग्रेस की बदजुबानी के बारे में बात की, उन्होंने कहा कांग्रेस ने मूझे  91 बार गलियां दी अगर वो इतनी मेहनत सरकार चलाने में करते तो आज उसकी ऐसी हालत ना होती 

गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में जाकर पीएम मोदी को जहरीला सांप कहा था, जब बीजेपी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने माफ़ी भी मांग ली. मगर उससे पहले भी खरगे ने पीएम को कई बार बुरा-भला कहा है. उन्होंने एक बार पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही  कहा था कि अगर मोदी और पॉवरफुल हुआ तो ये लोग भारत को सनातनी राष्ट्र बना देंगे, इस भाषण से खरगे के हिंदी फोबिया होने की बात देश के लोगों को मालूम हुई थी 

कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है 

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर पूरे देश ने यह सन्देश दिया है कि इस बार भाजपा सरकार। यह चुनाव देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है. बीदर की जनता ने मुझे 2014 में आशीर्वाद दिया था यह मेरा सौभाग्य है कि विधानसभा चुनाव में मेरी शुरआत बीदर से हो रही है 

डबल इंजन की सरकार जरूरी 

पीएम मोदी ने कहा- राज्य को नंबर 1 राज्य बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास विदेशी निवेश यहां आता था जबकि बीजेपी सरकार में अब हर साल 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आता है. 


Tags:    

Similar News