BJP Manifesto Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी का घोषणा पत्र, चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने क्या-क्या वादे कर दिए
BJP Manifesto Karnataka: 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है;
ಕರ್ನಾಟಕ ಬಿಜೆಪಿ ಪ್ರಣಾಳಿಕೆ: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने कर्नाटक के घोषणा पत्र को 'प्रजा ध्वनी' नाम दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु से BJP Manifesto Karnataka को जारी किया।
कर्नाटक बीजेपी घोषणा पत्र में क्या है
बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी किए घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं. जेपी नड्डा ने UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. साथ ही BPL परिवारों को 3 रसोई गैस सिलेंडर को युगदी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौके पर मुफ्त देने की घोषणा की है.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र ने कर्नाटक की जनता से क्या वादे किए
- सभी सीनियर सिटीजन का साल मे एक मास्टर हेल्थ चेकअप मुफ्त।
- सभी गरीबों को आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो अनाज प्रतिदिन मुफ्त।
- अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान।
- टूरिज्म सर्किट विकसित करने के लिए 1500 करोड़ का फंड लाने का वादा।
- कृषि उपज समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के फंड
- वैध अप्रवासियों को नागरिकता और NRC लागू करने का वादा
कर्नाटक कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए मुफ्त वाली चीज़ों पर कुछ ज़्यादा ही फोकस किया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपए, प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए, प्रत्येक BPL परिवार को हर महीने 10 किलो फ्री चावल, कर्नाटक की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा, आंगनबाड़ी की सैलरी 15 हजार, मिनी आंगनवाड़ी की सैलरी 10 हजार, आशा कर्मचारियों की सैलरी 8 हजार, आंगनवाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 3 लाख और मिनी आंगनवाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपए दिए जाएंगे,