Bhagwant Mann ने पंजाबी जनता से कहा- कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, वीडियो-ऑडियो मुझे भेजना

Bhagwant Mann ने कहा मैं जल्द आना व्हाट्सऐप नंबर पंजाब की जनता को दूंगा;

Update: 2022-03-17 10:51 GMT

Bhagwant Mann: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की जनता से कहा कोई अधिकारी-कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगे तो उसे रिश्वत देने से मना मत करना बल्कि उसका वीडियो या फिर ऑडियो मुझे व्हाट्सऐप कर देना मैं इसके आगे का देख लूंगा। भगवंत मान ने कहा 23 मार्च को मैं पंजाब की जनता को अपना व्हाट्सऐप नंबर दूंगा जिसमे लोग अपनी शिकायत और रिश्वत से जुड़े वीडियो-ऑडियो भेज सकेंगे 

भगवंत मान ने पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो बात कही है वो कहीं पहले सुनी हुई लगती है, दिल्ली के मुख्य मंत्री बनने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने भी लोगों से यही कहा था. जिसके बाद भ्रष्ट अफसरों की वाट लग गई थी. लेकिन समय के साथ करप्शन की इस मुहीम की रफ़्तार धीमी हो गई थी. अब यह देखने वाली बात होगी कि भगवंत मान का पंजाब में भ्रस्टाचार पर नियंत्रण की यह अलख कितने दिनों तक जलती है। 

भगवंत मान ने और क्या कहा? 

उन्होंने अपने प्रदेश की जनता से कहा आप लोगों ने वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है,अब पंजाब सरकार की जिम्मेदारी निभाने का वक़्त आ गया है। आज मैं पंजाब के लिए बड़ा एलान करने वाला हूँ जिससे प्रदेश में लोगों को रोजाना की जिंदगी में सहूलियत होगी। आज मैं एंटी करप्शन नंबर जारी करने वाला हूँ. 

भगवंत मान ने कहा 23 मार्च यानि शहीद भगत सिंह की बरसी पर यह नंबर जारी होगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रिश्वतखोरों के वीडियो-ऑडियो जनता से मांगे थे. जिसके बाद दिल्ली से करप्शन ख़त्म हो गया इसी लिए दिल्ली की जनता बार-बार आम आदमी पार्टी को वोट देती है। आने वाले दिन मैं सरकार ऐसा एंटी करप्शन नंबर जारी करेगी जिससे राज्य में भ्रस्टाचार पर रोक लगेगी। कोई रिश्वत की मांग करे तो उसे मना मत करना बबल्कि उसका वीडियो और ऑडियो मुझे व्हाट्सऐप कर देना। मैं किसी भ्रस्टाचारी को माफ़ नहीं करूँगा। 


Similar News