असम सीएम बिस्वा का भाषण: भारत सनातनी देश है, हमें मदरसों की जरूरत नहीं, कांग्रेस आज की मुग़ल

असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक चुनाव रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा;

Update: 2023-03-17 09:53 GMT

हेमत बिस्वा का भाषण: कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया, चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को आज का नया मुगल बता दिया, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भारत को दुर्बल बनाने का आरोप भी लगाया, इस दौरान बिस्वा ने मदरसों और सनातनी राष्ट्र को लेकर भी अपनी बात कही. 

हेमंत बिस्वा ने क्या कहा? 

बेलगावी में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा- पहले मुग़लों ने भारत को कमजोर किया, अब कांग्रेस भारत को दोबारा कमजोर करने में लगी हुई है. कांग्रेस तो आज की मुग़ल ही है. अगर कहीं राम मंदिर बनता है तो इन्हे आपत्ति होने लगती है. क्या तुम मुगल के बच्चे हो? 

औरंगजेब को चुनौती देने के लिए शिवाजी पैदा हुए 

सरमा ने कहा- औरंगजेब ने भारत और इसकी सनातनी संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचाया, उसने बहुत से लोगों को जबरन इस्लाम कबूल करवाया मगर वो हमारी सनातनी संस्कृति को समाप्त नहीं कर सका. शिवाजी महाराज ने जन्म लिया और उन्होंने दिखाया कि भारत माता उनके जैसा पुत्र पैदा कर सकती है जो औरंगजेब को चुनौती दे सकता है. 

भारत एक सनातन देश है 

हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो कहते हैं- मैं मुस्लिम हूं, मैं ईसाई हूं, मुझे इस बात से कोई दिक्क्त नहीं, लेकिन भारत को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गर्व से कहे की ''मैं हिंदू हूं.'' आज भारत सनातन देश है, यहां हिन्दू है और रहेगा। 

हमें मदरसे नहीं चाहिए 

असम सीएम ने कहा- असम में बांग्लादेश से लोग आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर खतरा पैदा कर रहे हैं. मुझसे पुछा गया कि- आपने 600 मदरसे क्यों बंद किए? तो मैंने कहा- मेरा इरादा तो सभी मदरसे बंद करने का है, क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है. 

Tags:    

Similar News