Rewanchal Express और InterCity Express का स्टापेज उचेहरा तो, वही REWA-Anand Vihar ट्रेन का ये रहेगा स्टापेज..

Rewanchal Express और InterCity Express का स्टापेज उचेहरा तो, वही REWA-Anand Vihar ट्रेन का ये रहेगा स्टापेज..;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Rewanchal Express और InterCity Express का स्टापेज उचेहरा तो, वही REWA-Anand Vihar ट्रेन का ये रहेगा स्टापेज..

सतना (Satna News) । यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुये रीवा (Rewa) की रेवांचल ट्रेन (Rewanchal Express) सहित तीन ट्रेनों का स्टापेज सतना जिले में बढ़ाया गया है। यह जानकारी सतना सांसद गणेश सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुये सतना सांसद के पत्र में बताया गया है कि 6 फरवारी से रीवा-भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस एवं रीवा-जबलपुर (InterCity Express) ट्रेन सतना के उचेहरा स्टेशन पर अब रूकेगी। तो वही REWA-Anand Vihar ट्रेन का भी स्टापेज सतना के जैतवारा में किया गया है। ऐसा रेल्वे के अधिकारियों ने उन्हे जानकारी दी है।

नयागांव पुलिस ने पकड़ा ट्रक, लदे हुए थे 25 से ज्यादा..: SATNA NEWS

चेयरमैन का कराया ध्यान आकृष्ट

सतना सांसद ने बताया कि वे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनील शर्मा से उन्होने मुलाकात करके ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के तहत पन्ना से सतना रेल खंड निर्माण कार्य कराये जाने तथा किसानों को जमीन के बदले नौकरी एवं जमीन का मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की है।

पिता से लाखो रूपये ऐठनें स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, पुत्र और उसका साथी गिरफ्तार…:REWA NEWS

महिला ने पहले ख़ुशी-ख़ुशी खाना बनाया फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..: REWA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like