Shraddha Hatyakand New Update: श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, इसी लिए हत्या कर दी
Shraddha Hatyakand New Update: आफताब को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि श्रद्धा उसे छोड़कर जाने वाली है;
Shraddha Murder Case New Update: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने नया दावा किया है. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पुलिस को यह मालूम हुआ है कि, श्रद्धा वालकर ने आफताब से रिश्ता ख़त्म करने के लिए सोच लिया था और उससे अलग होने वाली थी यही बात आफताब अमीन पूनावाला को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. इसी लिए उसने श्रद्धा को बेरहमी से मार डाला। लेकिन आफताब ने पुलिस को पहले यह बताया था कि श्रद्धा शादी का दवाब बना रही थी.
पुलिस का नया दावा और आफताब के पुराना बयान मेल नहीं खाता है. पुलिस का कहना है कि आफताब ने शुरू से ही पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है. लेकिन जब नार्को टेस्ट होगा तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी
जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि- आफताब के टॉर्चर से परेशान होकर श्रद्धा से उससे अलग होने का फैसला कर लिया था. दोनों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई थी. मगर आरोपी अंदर ही अंदर इस बात को लेकर कुढ़ रहा था कि श्रद्धा उसे छोड़कर जाने वाली है. जबकि वह श्रद्धा के साथ रहते हुए अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्ते में था. आफताब को यह मंजूर नहीं था इसी लिए उसने श्रद्धा को मार डाला और शव ठिकाने लगाने के लुए उसके 35 टुकड़े कर दिए.
Shraddha Murder Case Latest Update
- दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से मिले 13 हड्डियों के सैम्पल का DNA टेस्ट हुआ है. दावा है कि श्रद्धा के पिता का DNA उनसे मैच हो गया है
- दिल्ली पुलिस को कुछ हथियार महरौली के जंगल और आफताब के फ्लैट से मिले हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल मर्डर में हुआ है या नहीं यह CFSL रिपोर्ट से मालूम हो जाएगा
- 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है. तब इस केस की गुत्थी सुलझ सकती है
- श्रद्धा के पिता का कहना है कि इस हत्याकांड में आरोपी का परिवार भी शामिल है. मगर पुलिस अबतक आफताब के परिवार तक नहीं पहुंच पाई है