किसान बिल के विरोध में पूर्व सीएम ने लौटाया अपना सम्मान, सरकार कर रही बातचीत
केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये किसान बिल को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र है वही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह
किसान बिल के विरोध में पूर्व सीएम ने लौटाया अपना सम्मान, सरकार कर रही बातचीत
दिल्ली। केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये किसान बिल को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र है वही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में अपना पद्म विभूषण लौटा दिया है।
बादल को 2015 में यह अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों मिला था।
उधर, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्म भूषण अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है।
मंत्री ने दिया था स्तीफा
ज्ञात हो कि इससे पहले किसान बिल के विरोध में 17 सितंबर को हरसिमरत कौर बादल ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। बिल को लेकर इतना गुस्सा है कि पद छोड़ने के साथ ही सम्मान भी लौटा रहे है।
बार्डर पर बैठे है किसान
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन लगातार जारी है। किसानों की सरकार से बातचीत भी हो रही है। सरकार और किसान नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है वही सरकार उन्हे समझाइस दे रही है कि यह कानून किसानो के हित में है।