बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत 109 लोगों पर FIR! IPS अफसर बोले जरूरत पड़ी तो गोली मारेंगे

FIR against 109 people including Bajrang Punia and Sakshi Malik: नए ससंद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों से पुलिस की झड़प हुई

Update: 2023-05-29 05:42 GMT

FIR against Bajrang Punia and Sakshi Malik: दिल्ली में रविवार को बड़ा बवाल उठा. एक तरफ पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प चल रही थी. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे प्रोटेस्टर्स नए संसद भवन के सामने जाकर महापंचात बैठाने की जिद कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. पहलवानों ने हद तब पार कर दी जब नए संसद भवन की सुरक्षा में लगे बैरिकेट्स तोड़ दिए गए. तब पुलिस एक्शन में आई और दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक समेत कई लोगों को अरेस्ट कर लिया और 109 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली 

पुलिस ने इस झड़प के बाद जंतर मंतर में लगे प्रदर्शनकारियों ने टेंट उखाड़ डाले। प्रदर्शनकारियों पर दंगा फ़ैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं के तहत FIR दर्ज की जिसमे 7 साल की कैद तक का प्रावधान है. 

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारा पीछा किया और बताया की वो हमें सुरक्षा देने के लिए पीछे-पीछे चल रहे हैं. इसपर विनेश ने कहा हो सकता है बृजभूषण ने अपने हथियारबंद लोग भेंजे हों जो हमारा एनकाउंटर करना चाहते हों 

जरूरत पड़ी तो गोली भी मारेंगे 

प्रोटेस्ट कर रहे खिलाडियों ने लॉ एंड आर्डर की धज्जियाँ उड़ाने की पुरजोर कोशिश की, संसद भवन की बैरिकेटिंग तोड़ डाली। अपराध किया और पुलिस के एक्शन को अन्याय बताया। इसपर रिटायर्ड IPS डॉ एनसी अस्थाना ने ट्वीट करते हुए कहा- 

ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर! 

इसपर बजरंग पुनिया ने जवाब दिया- ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने… कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। यही बाकी रह गया है अब हमारे साथ करना, तो यो भी सही।

 



Tags:    

Similar News