आतंकी हमले में 15 की मौत 20 से ज्यादा घायल, आये दिन होती है बम विस्फोट की घटनाएं
आतंकी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ये मानवता के दुश्मन है। शुक्रवार को हुए बम बिस्फोट में जहां 15 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा
आतंकी हमले में 15 की मौत 20 से ज्यादा घायल, आये दिन होती है बम विस्फोट की घटनाएं
नई दिल्ली। आये दिन हो रहे आतंकी हमले से निर्दोश लोगों की जान जा रही है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी आतंकी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ये मानवता के दुश्मन है। शुक्रवार को हुए बम बिस्फोट में जहां 15 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोगों के घयाल होने की जानकारी मिल रही है। बताया जाता है कि धमाका इतना तेज था कि इसके कई किलोमीटर तक सुना गया।
बम बिस्फोट के सम्बंध मे ंमिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के गेलान जिले में आतंकियों ने एक जनसभा के दौरान बंम से धमाका कर दिया। बम का धमाका होते ही चारों ओर चीख पुकार मच गई। सभा स्थल पर खून ही खून फेल गया। मौके पर मौजूद बचे लोग अपने परिजनो को ढूढने में लग गये।
वही मौके पर पहुची चिकित्सा सहायता में घायलोें को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 20 घायल तथा 15 की मौत होनी बताई जा रही है। यह जानकारी एएनआई के हावाले से एक न्यूज वेबसाइड से लिया गया है।