India vs Australia 3rd ODI Highlights: घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर 2-1 से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates: मुश्किल में टीम इंडिया, हार्दिक 40 रन बनाकर आउट; भारत का स्कोर 218/7, टारगेट 270
43.4 ओवर तक भारत ने 7 विकेट गवाकर 218 रन बना लिए हैं। अभी भारत को जीत के लिए 38 गेंद में 52 रन चाहिए। रवीद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज़ पर हैं। इसके पहले हार्दिक 40 रन बनाकर जंपा की गेंद में आउट हो गए। अभी भारत को जीत के लिए 6 ओवर में 51 रन चाहिए।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 39 ओवर के बाद भारत 199/6
भारत ने 39 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 199 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और हार्दिक पांडया 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 66 गेंद में 71 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 38 ओवर के बाद भारत 198/6
भारत ने 38 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 198 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और हार्दिक पांडया 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 72 गेंद में 72 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: सूर्यकुमार यादव का गोल्डेन डक हैट्रिक
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट हुए हैं। वे गोल्डेन डक हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुक़ाबले में भी सूर्या का बल्ला नहीं चल सका, वे एगर की पहली ही गेंद में बोल्ड हो गए।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऐसे गिरे भारत के विकेट...
पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा (30) को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल (37) को LBW कर दिया।
तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल (32) को एबॉल के हाथों कैच कराया।
चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल (2) रनआउट हो गए।
पांचवा : 36वें ओवर की पहली बाल पर एगर ने विराट कोहली (54) को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
छठवा : 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर एगर ने सूर्यकुमार यादव (0) को बोल्ड कर दिया।
जंपा की दो गेंद पर दो विकेट, विराट और सूर्यकुमार को पवेलियन भेजा
भारत को दो गेंद पर दो बड़े झटके लगे हैं। 36वें ओवर की पहली गेंद पर एगर ने विराट कोहली (54) को शिकार बनाया, इसके बाद अगली गेंद पर सूर्यकुमार को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया। जडेजा और हार्दिक क्रीज़ पर हैं। भारत का स्कोर 185/6 है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऐसे गिरे भारत के विकेट...
पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा (30) को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल (37) को LBW कर दिया।
तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल (32) को एबॉल के हाथों कैच कराया।
चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल (2) रनआउट हो गए।
पांचवा : 36 ओवर की पहली बाल पर एगर ने विराट कोहली (54) को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 35 ओवर के बाद भारत 185/4
भारत ने 35 ओवरों में चार विकेट गवाकर 185 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 54 और हार्दिक पांडया 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 33 ओवर के बाद भारत 172/4
भारत ने 33 ओवरों में चार विकेट गवाकर 172 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 50 और हार्दिक पांडया 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 32 ओवर के बाद भारत 167/4
भारत ने 32 ओवरों में चार विकेट गवाकर 167 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 50 और हार्दिक पांडया 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।