विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, DLS मेथड से 5 रन से हारा आयरलैंड; स्मृति मंधाना बनाए ने 87 रन

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE: भारतीय टीम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गई है.;

Update: 2023-02-20 17:30 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट फाइनल कर चुकी है. भारत और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया को DLS मेथड से 5 रन से जीत मिली है.

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 155 रन बनाए. टीम इंडिया के मंधाना 87 ने सबसे अधिक रन बनाए. आयरलैंड के सामने टीम इंडिया ने 156 रन का टारगेट रखा. पहले ही ओवर में आयरलैंड को दो झटके मिल गए. पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने हंटर और प्रेंडरगास्ट को पवेलियन भेज दिया. 8.3 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई, तब तक आयरलैंड का स्कोर 54/2 था. टीम इंडिया DLS मेथड में 5 रन आगे थी. बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत मैच जीत गया.

देखिए, दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.

आयरलैंड : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जार्जिना डैमप्सी.

Live Updates
2023-02-20 17:28 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाई है। इससे पहले 2018 और 2020 में भी टीम अंतिम-4 में पहुंची थी। 2020 में तो भारत ने फाइनल भी खेला, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था।

2023-02-20 15:23 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: बारिश की वजह से मैच रुका

आयरलैंड 54/2 (8.3), टारगेट 156

डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ तो भारत की जीत होगी. 

2023-02-20 15:21 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 54/2 (8.3), टारगेट 156

लुईस - 32* (B-25, 4x5, 6x0) 

डिलेनी - 17* (B-20, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 15:18 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 53/2 (8), टारगेट 156

लुईस - 32* (B-23, 4x5, 6x0) 

डिलेनी - 17* (B-20, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 15:14 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 48/2 (7), टारगेट 156

लुईस - 29* (B-20, 4x5, 6x0) 

डिलेनी - 15* (B-17, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 15:09 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 44/2 (6), टारगेट 156

लुईस - 27* (B-17, 4x5, 6x0) 

डिलेनी - 13* (B-13, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 15:04 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 33/2 (5), टारगेट 156

लुईस - 17* (B-12, 4x3, 6x0) 

डिलेनी - 13* (B-13, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 15:01 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 23/2 (4), टारगेट 156

लुईस - 9* (B-8, 4x2, 6x0) 

डिलेनी - 12* (B-11, 4x3, 6x0) 

2023-02-20 14:57 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 14/2 (3), टारगेट 156

लुईस - 4* (B-6, 4x1, 6x0) 

डिलेनी - 8* (B-7, 4x2, 6x0) 

2023-02-20 14:51 GMT

IND-W vs IRE-W T20 WC LIVE in Hindi: आयरलैंड 9/2 (2), टारगेट 156

लुईस - 4* (B-6, 4x1, 6x0) 

डिलेनी - 4* (B-1, 4x1, 6x0) 

Tags:    

Similar News