रीवा में भाजपा को 1476 वोटों से बढ़त
रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला ने 1476 वोटों से बढ़त बनाई है। पहले राउंड में शुक्ल को 4387 और कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 2911 वोट मिले हैं। 1597 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बीएसपी के मधुमास चन्द्र सोनी हैं।
Update: 2023-12-03 04:11 GMT